LSG vs KKR: केएल राहुल कोलकाता से दूसरी बार हारे तो इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार, बोले- उसके सामने हमारे...

LSG vs KKR: केएल राहुल कोलकाता से दूसरी बार हारे तो इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार, बोले- उसके सामने हमारे...
केएल राहुल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.

Highlights:

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को आखिरी घरेलू मैच में हार मिली.

लखनऊ को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दोनों मैच में हराया.

केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग ली तो उम्मीद लगाई थी कि उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा कर लेंगे. लेकिन बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में टीम ने खराब प्रदर्शन किया. नतीजा रहा कि टीम ने 235 रन लुटाए और मैच 98 रन से गंवा दिया. इस हार ने टीम को प्लेऑफ में तीसरे से पांचवें स्थान पर ला पटका. मैच के बाद केएल राहुल ने माना कि टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. उन्होंने टीम की हार का जिम्मेदार केकेआर के सुनील नरेन को ठहराया.  

 

LSG vs KKR IPL 2024 Scorecard

 

सुनील नरेन ने इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में 81 रन की धमाकेदार पारी खेली. साथ ही एक विकेट भी लिया. इससे लखनऊ की पारी 137 रन पर सिमट गई. राहुल ने मैच के बाद कहा कि नरेन पावरप्ले में विरोधी टीम को दबाव में ला देते हैं. यही उनकी टीम के सामने भी हुआ. राहुल ने कहा,

 

बहुत सारे रन बन गए. कुल मिलाकर खराब प्रदर्शन किया. यह बड़ा स्कोर था. जैसा कि मैंने कहा बैट और बॉल दोनों से हम खराब खेले. नरेन पावरप्ले में काफी दबाव डाल देता है. उसके सामने हमारे बॉलर्स दबाव नहीं झेल सके. आईपीएल ऐसा ही है. आपका सामना अच्छे खिलाड़ियों से होता है और तब आपकी परीक्षा होती है.

 

राहुल बोले- उनकी टीम प्लानिंग लागू नहीं कर पाई

 

राहुल ने विकेट को सराहा और कहा कि अगर हार्ड लैंथ पर बॉलिंग कराई जाती तो थोड़ा बाउंस मिलता है. लेकिन 235 रन बन जाना थोड़ा ज्यादा हो गया. उनकी टीम की बैटिंग खराब रही. राहुल ने कहा कि उनकी टीम विरोधी टीम के हिसाब से तैयारी करती है लेकिन कोलकाता के सामने कोई दांव नहीं चला. उन्होंने कहा,

 

हम एडवांस में तैयारी करते हैं. हम विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं. कोशिश करते हैं कि उनके लिए क्या प्लानिंग की जाए. जब हम मैदान पर आते हैं तो हमें प्लांस को लागू करना होता है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. हम सुनील के समने गलतियां की. एक बार जब हम ड्रेसिंग रूम जाएंगे तो इस खेल से आगे बढ़ जाएंगे और देखेंगे कि कहां गलती हुई.

 

लखनऊ ने इस सीजन का घर पर आखिरी मैच खेल लिया. अब उसे लीग स्टेज के बाकी तीन मैच बाहर खेलने हैं. इस बारे में राहुल ने कहा कि अगले कुछ घर से दूर हैं तो वहां टीम को निडर होकर खेलना होगा. 
 

ये भी पढ़ें

LSG vs KKR: कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में 6 मैचों से मची हुई थी तबाही, श्रेयस अय्यर ने खोला राज, कहा- हर कोई पूछ रहा था क्या हो रहा कप्तान

सुनील नरेन ने IPL 2024 में मचाया ऐसा तूफान, बड़े-बड़े धुरंधर छूटे पीछे, 'सिक्स मशीन' हेनरिक क्लासन भी देखते रह गए

बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये