लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 10 विकेट से हार के बाद लाचार से दिखे. उन्होंने मैच गंवाने के बाद कहा कि अगर उनकी टीम 250 रन का स्कोर भी बना देती तब भी हार जाती. लखनऊ ने 165 रन का स्कोर बनाया. लेकिन हैदराबाद ने अपने ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के दम पर 9.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर तहलका मचा दिया. इन दोनों ने 167 में से 148 रन चौके-छक्कों से उड़ाए. हेड ने 16 तो अभिषेक ने 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी और लखनऊ की बॉलिंग को तहस नहस कर दिया.
राहुल खुद भी बल्ले से इस मुकाबले में नाकाम रहे. उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और केवल 29 रन बनाए. लखनऊ की टीम पावरप्ले में केवल 27 रन बनाए. इससे उलट हैदराबाद ने 107 रन ठोक दिए. राहुल ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर कहा,
हैदराबाद ने 166 के लक्ष्य को 9.4 ओवर में हासिल कर टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचा. इस मुकाबले से पहले 10 ओवर के अंदर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ब्रिस्बेन हीट के नाम था. उसने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 10 ओवर में 157 रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने बना रखा है. उसने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 143 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
ये भी पढे़ं
SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...
IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े