केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखा रही है. टीम चार में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. रोचक बात यह है कि लखनऊ लक्ष्य का बचाव करने में सबसे ज्यादा सफल रही है. इस सीजन उसने तीनों मैच पहले बैटिंग करते हुए ही जीते हैं. इस दौरान लखनऊ के गेंदबाजों ने 199, 181 और 163 रन के स्कोर बचाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 रन से जीत के बाद लखनऊ के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट हुआ जिसमें केएल राहुल को देश का डिफेंस मिनिस्टर बनने का कमेंट किया जाता है. इससे राहुल हैरानी में पड़ जाते हैं. उन्हें लगता है कि उनकी स्ट्राइक रेट की खिंचाई हो रही है.
लखनऊ की ओर से पोस्ट किए वीडियो में कंटेंट क्रिएटर शुभम गौर कप्तान राहुल के पास आते हैं और कहते हैं, 'बधाई हो राहुल भाई. मुझे लगता है आपको को भारत का अगला डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए.' इस पर राहुल झेंप जाते हैं और कहते हैं, 'तू भी मजाक उड़ाएगा स्ट्राइक रेट का यार?' इस पर शुभम सफाई देते हुए कहते हैं, 'अरे नहीं नहीं, आप 160 प्लस का स्कोर सफलता से डिफेंड कर लेते हो इसलिए.' यह सुनकर राहुल खुश हो जाते हैं.
लखनऊ 165 प्लस बनाकर कभी नहीं हारा
लखनऊ ने आईपीएल में जब भी 165 या इससे ऊपर स्कोर पहले बैटिंग करते हुए बनाया है तब से कभी मैच नहीं गंवाया है. राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 13 बार ऐसा किया है और हर बार लखनऊ ही जीता है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में एलएसजी ने 163 रन बनाए जो एक समय कम लग रहे थे. लेकिन यश ठाकुर ने कमाल करते हुए आईपीएल करियर में पहली बार पांच विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी. गुजरात टाइटंस 130 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.
IPL 2024 में लखनऊ को कैसे मिली जीत
इससे पहले आईपीएल 2024 में लखनऊ ने 199 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को 178 रन पर रोका और 21 रन से मैच जीता. आरसीबी के सामने उसने 181 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके गेंदबाजों ने बेंगलुरु को 153 पर ही ढेर कर दिया. लखनऊ आईपीएल की सबसे नई टीमों में से है. उसने 2022 से अपना सफर शुरू किया है. टीम ने कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन पिछले दो सीजन से वह प्लेऑफ में जा रही है.
ये भी पढ़ें