LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता के खिलाफ उतारे 13 खिलाड़ी, IPL में दूसरी बार हुई ऐसी घटना, जानिए क्यों

LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता के खिलाफ उतारे 13 खिलाड़ी, IPL में दूसरी बार हुई ऐसी घटना, जानिए क्यों
जीत के बाद जश्न मनाते लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी

Highlights:

LSG vs KKR मैच में लखनऊ की तरफ से 13 खिलाड़ी खेलते दिखे.

LSG vs KKR: आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास में दूसरी बार किसी टीम ने 13 खिलाड़ी खिलाए.

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला एक खास वजह से इतिहास में दर्ज हो गया. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 13 खिलाड़ी खिलाए. वैसे तो क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है लेकिन आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम के चलते अब 12 खिलाड़ी हर टीम से खेलते हैं. लेकिन लखनऊ ने 13 खिलाड़ी कैसे खिलाए यह रोचक है. वैसे आईपीएल में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 13 खिलाड़ी एक मैच में खिलाए हैं. पहले जानते हैं लखनऊ-कोलकाता मैच की कहानी.

 

कोलकाता के खिलाफ मैच लखनऊ की ओर से केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक और अर्शिन कुलकर्णी खेले. इनमें से कुलकर्णी इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग के लिए उतरे. वे 12वें खिलाड़ी होते. लेकिन बॉलिंग के दौरान एक हादसे के चलते मोहसिन खान को बाहर जाना पड़ा. रवि बिश्नोई की गेंद पर सुनील नरेन का कैच लपकने की कोशिश में उनका सिर जमीन से टकरा गया. ऐसे में कन्कशन के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. लखनऊ ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर युद्धवीर को चुना. ऐसे में वे लखनऊ के 12वें खिलाड़ी हो गए तो अर्शिन 13वें हो गए.

 

कन्कशन सब्सटीट्यूट बनकर आए युद्धवीर का कैसा रहा प्रदर्शन


युद्धवीर ने दो ओवर फेंके और 24 रन दिए और एक विकेट लिया. उन्होंने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी का विकेट लिया. पहले ओवर में उन्होंने सात रन दिए लेकिन अगले ओवर में 17 रन खर्च कर दिए. युद्धवीर आईपीएल इतिहास के दूसरे ही कन्कशन सब्सटीट्यूट हैं. इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर आए अर्शिन लगातार दूसरे मैच में नहीं चमक पाए. वे दो चौकों से नौ रन बना सके.

 

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में खिलाए 13 खिलाड़ी


इस मैच से पहले आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 13 खिलाड़ी खिलाए थे. तब इशान किशन के कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर विष्णु विनोद आए थे जबकि नेहाल वढ़ेरा उस मैच में इंपेक्ट प्लेयर थे. दिलचस्प बात है कि लखनऊ की तरह ही मुंबई को भी हार का सामना करना पड़ा था.

 

आईपीएल में कन्कशन सब्सटीट्यूट और इंपेक्ट प्लेयर के जरिए ही किसी खिलाड़ी की जगह ली जा सकती है. इनके जरिए आने वाला खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग भी कर सकता है. 

 

ये भी पढ़ें

LSG vs KKR: कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में 6 मैचों से मची हुई थी तबाही, श्रेयस अय्यर ने खोला राज, कहा- हर कोई पूछ रहा था क्या हो रहा कप्तान

सुनील नरेन ने IPL 2024 में मचाया ऐसा तूफान, बड़े-बड़े धुरंधर छूटे पीछे, 'सिक्स मशीन' हेनरिक क्लासन भी देखते रह गए

बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये