कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन की आतिशी बैटिंग और गेंदबाजों के शानदार खेल के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन रौंद दिया. नरेन ने 81 रन की आतिशी पारी खेली जिससे कोलकाता ने छह विकेट पर 235 रन का स्कोर बनाया. यह पहली बार है जब लखनऊ में किसी टीम ने 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में लखनऊ की बैटिंग ने घुटने टेक दिए और 137 रन पर पारी सिमट गई. केकेआर की ओर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए. लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए.
केकेआर ने इस सीजन लगातार दूसरे मैच में लखनऊ को हराया है. उसने अपने घर पर खेले गए मैच में आठ विकेट से बाजी मारी थी. इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई. वहीं लखनऊ पांचवें स्थान पर फिसल गई. केकेआर ने आईपीएल के 17 सीजन में कभी पहले नंबर पर लीग स्टेज फिनिश नहीं किया है. इस बार उसके पास सुनहरा मौका है.
नरेन-सॉल्ट की विस्फोटक बैटिंग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता को फिल सॉल्ट (32) और नरेन ने धांसू शुरुआत दी. दोनों ने लखनऊ के तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 3.4 ओवर में 50 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. 14 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 32 रन बनाने के बाद सॉल्ट विकेट के पीछे लपके गए. नरेन ने लेकिन तेजी से रन जुटाने का सिलसिला जारी रखा और कोलकाता ने पावरप्ले का खात्मा 70 रन के साथ किया. नरेन ने 27 गेंद में इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. लखनऊ का कोई गेंदबाज उन पर रोक नहीं लगा सका. इस दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले. उनका एक कैच लेने की कोशिश में मोहसिन खान का सिर जमीन से लगा और वे कन्कशन के चलते बाहर हो गए. युद्धवीर सिंह चरक उनकी जगह आए. नरेन आखिरकार रवि बिश्नोई की गेंद पर वे बाउंड्री के पास देवदत्त पडिक्कल के हाथों लपके गए. उनके जाने के बाद केकेआर की बैटिंग थोड़ी धीमी पड़ी.
केकेआर की बैटिंग मिडिल ऑर्डर में हुई धीमी तो आखिरी ओवर्स में मचा बवाल
केकेआर के मिडिल ऑर्डर में आंद्रे रसेल (12) और रिंकू सिंह (16) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. दोनों इक्की-दुक्की बाउंड्री लगाने के बाद आउट हो गए. युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने 26 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 32 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में कप्तान श्रेयस अय्यर (23) और रमनदीप सिंह (25) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 235 तक पहुंचा दिया. रमनदीप ने केवल छह गेंद खेली और एक चौका व तीन छक्के लगाए. लखनऊ ने सात गेंदबाज आजमाए जिनमें नवीन तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे लेकिन उन्होंने 49 रन भी खर्च किए.
लखनऊ की बैटिंग नहीं कर सकी मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने दूसरे ही ओवर में ओपनर अर्शिन कुलकर्णी (9) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान राहुल (25) और मार्कस स्टोइनिस (36) ने 50 रन की साझेदारी की. लेकिन इस साझेदारी के दौरान राहुल संघर्ष करते दिखे. वे 235 के स्कोर का पीछा करने के लिए जरूरी रनगति से रन नहीं जुटा सके. इसी दबाव में हर्षित राणा की गेंद को उड़ाते हुए रमनदीप सिंह को कैच दे बैठे. दीपक हुडडा पांच रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. स्टोइनिस ने चार चौकों व दो छक्कों से 36 रन बनाए. वे आंद्रे रसेल की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. इस तरह लखनऊ ने 10 ओवर के अंदर चार बड़े विकेट गंवा दिए.
केकेआर के बॉलर्स छाए
निकोलस पूरन (10), आयुष बडोनी (15) और एश्टन टर्नर (16) ने आगाज अच्छा किया लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना सके. तीनों ही बड़े स्कोर बनाने की कोशिश में आउट हुए. इनमें टर्नर काफी बदकिस्मत रहे. उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को दो छक्के लगाए लेकिन आखिरी गेंद पर खेला गया शॉट जूते पर लगने के बाद उछल गया और इसे केकेआर के बॉलर ने लपक लिया. इसके बाद तो पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. वैभव अरोड़ा को छोड़कर केकेआर के सभी बॉलर्स ने विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये
PBKS vs CSK : 3 साल बाद पंजाब पर जीत दर्ज करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया अपना सिरदर्द, कहा - सुबह तक कुछ पता नहीं था कि...