Mayank Yadav Injury Update : मुंबई के खिलाफ मयंक यादव ने Live मैच के बीच क्यों छोड़ा मैदान? कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी अपडेट

Mayank Yadav Injury Update : मुंबई के खिलाफ मयंक यादव ने Live मैच के बीच क्यों छोड़ा मैदान? कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी अपडेट
आईपीएल 2024 सीजन में गेंदबाजी के दौरान मयंक यादव

Highlights:

Mayank Yadav Injury Update : मयंक यादव फिर से हुए चोटिल

Mayank Yadav Injury Update : मुंबई के सामने नहीं फेंक सके कोटे के पूरे 4 ओवर

Mayank Yadav Injury Update : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से रौंदा. मुंबई की टीम लखनऊ की कसी गेंदबाजी के आगे 7 विकेट पर सिर्फ 144 रन ही बना सकी. इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने भी गिरते-पड़ते अंतिम ओवर में जाकर मैच को चार विकेट से अपने नाम कर डाला. हालांकि लखनऊ की जीत के बीच उनके लिए एक बुरी खबर है कि चोट से वापसी करने वाले मयंक यादव मुंबई के सामने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर नहीं कर सके और बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए. जिस पर जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी अपडेट दे डाली.


मयंक ने कब छोड़ा मैदान ?


दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मयंक यादव अपने तीन ओवर फेंक चुके थे. लेकिन जैसे ही पारी के 19वें ओवर में वह गेंदबाजी करने आए तो पहली गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नबी को क्लीन बोल्ड कर डाला. मगर इसके बाद मयंक यादव ने कप्तान केएल राहुल से बातचीत की और फिर मैदान से  बाहर चले गए. जिससे लखनऊ की टीम ने इम्पैक्ट सब के लिए अर्शिंन कुलकर्णी को मयंक की जगह टीम से जोड़ लिया.

 

केएल राहुल और जस्टिन लैंगर ने क्या कहा ?

 

अब मुंबई के सामने मिलने वाली जीत के बाद केएल राहुल ने मयंक यादव को लेकर कहा,

 

उसे अपनी चोट वाली जगह पर थोड़ा सा दर्द महसूस हो रहा था. उसके साइड में दर्द था. मैंने सोचा कि उसे कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए. इस मैच में पता चल गया कि उसके पास सिर्फ गति नहीं बल्कि कई स्किल्स भी हैं. अभी हम उसे पूरी तरह से आजादी से रहे हैं और मैंने यही कहा है कि जैसे मर्जी हो गेंदबाजी के साथ एंजॉय करो.

 


वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव की इंजरी को लेकर कहा,

 

मुझे ऐसा लग रहा है कि उसे वहीं पर दर्द हो रहा है, जहां पर चोट आई थी. उनका रिहैब एकदम सही रहा है. उन्होंने पिछले एक सप्ताह से बिना दर्द के गेंदबाजी की है और अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. हम अब स्कैन कराएंगे तभी कुछ पता लगेगा.

 

5 मैच इंजरी के चलते नहीं खेल सके मयंक 


वहीं मयंक यादव की बात करें तो आईपीएल करियर के पहले दो मैचों में 150 से अधिक रफ्तार वाली गेंदों से उन्होंने तीन-तीन विकेट हॉल लिए थे. इसके बाद तीसरे मैच में चोटिल होकर मयंक बाहर हो गए थे. जिससे उन्हें वापसी करने में 5 मैच मिस करने पड़ गए. लेकिन मुंबई के खिलाफ वापसी के बाद फिर से मयंक यादव असहज दिखे और अब उनके लिए ये आईपीएल 2024 सीजन समाप्त भी हो सकता है. लखनऊ की टीम 10 मैच खेल चुकी है और अभी उसके लीग स्टेज में सिर्फ चार मैच की बाकी रह गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Australia T-20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर, जैक फ्रेजर मैकगर्क को नहीं मिली जगह

रिंकू सिंह को न चुने जाने पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज, कहा-IPL आया तो सब जाग गए, पूरे साल प्लानिंग कुछ और रहती है लेकिन जब...
हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 में हार की हताशा के बीच इस खिलाड़ी की कर दी तारीफ, कहा- वह भारत के लिए कई साल खेलेगा