हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 में हार की हताशा के बीच इस खिलाड़ी की कर दी तारीफ, कहा- वह भारत के लिए कई साल खेलेगा
Advertisement
Advertisement
मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार विकेट से हराया.
मुंबई इंडियंस की ओर से 23 साल के नेहाल वढ़ेरा सर्वोच्च स्कोरर रहे.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की प्लेऑफ रेस से लगभग बाहर है. टीम 10 में से सात मैच गंवा चुकी है और उसका आखिरी चार टीमों में टीमों में जाना बहुत मुश्किल है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई को चार विकेट से शिकस्त मिली. इस नतीजे से कप्तान हार्दिक काफी निराश थे. लेकिन टीम की खस्ता हालत के बीच एक युवा सितारे ने उन्हें काफी प्रभावित किया इस खिलाड़ी का नाम नेहाल वढ़ेरा है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शानदार बैटिंग की. इसे देखकर हार्दिक ने कहा कि वह आने वाले समय में मुंबई और भारत के लिए कई सालों तक खेलेंगे.
नेहाल ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 46 रन की पारी खेली. वे जब बैटिंग के लिए उतरे तब मुंबई ने 27 पर चार विकेट गंवा दिए थे. ऐसे समय में उन्होंने और इशान किशन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. नेहाल टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 41 गेंद खेली और चार चौके व दो छक्के लगाकर 46 रन बनाए. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 24 गेंद में तीन चौकों व चार छक्कों से 49 रन बनाए थे.
नेहाल के लिए हार्दिक ने क्या कहा
हार्दिक पंड्या ने लखनऊ से हार के बाद नेहाल के बारे में पूछे जाने पर कहा,
वह जबरदस्त है. जिस तरह से उसने राजस्थान (रॉयल्स) और आज के मैच में बैटिंग की वह कमाल है. उसने पिछले साल भी अच्छा खेल दिखाया था. टीम कॉम्बिनेशन की वजह से वह पहले नहीं खेल पाया था. उसके टैलेंट को देखते हुए लगता है कि वह कई सालों तक मुंबई और भारत के लिए खेलेगा.
कौन हैं नेहाल वढ़ेरा
23 साल के नेहाल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पंजाब से आते हैं. वह भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रहे हैं. उन्हें मुंबई ने 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. 2023 के सीजन में उन्होंने टीम के लिए 14 मुकाबले खेले थे और 145.18 की स्ट्राइक रेट व 26.78 की औसत से 241 रन बनाए. दो बार उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया था.
ये भी पढे़ं
रिंकू सिंह को न चुने जाने पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज, कहा-IPL आया तो सब जाग गए, पूरे साल प्लानिंग कुछ और रहती है लेकिन जब...
केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिया अपने कप्तान को दिलासा, सोशल मीडिया पर ऐसे जताया दुख
'हार्दिक पंड्या नहीं होंगे तो क्या भारत को ऑलराउंडर नहीं मिलेंगे, बिल्कुल मिलेंगे', सेलेक्शन पर भड़का टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला
Advertisement