मुंबई इंडियंस की टीम पर भारी दबाव आ चुका है. टीम ने लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी आईपीएल 2024 में अब तक पूरी तरह फेल नजर आ रही है. 5 बार की चैंपियन टीम को अपने तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम को राजस्थान ने 6 विकेट से हरा दिया और सीजन में जीत की हैट्रिक लगा दी. राजस्थान की टीम 126 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में टीम ने 15.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. राजस्थान की टीम तरफ से जीत के हीरो ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 3-3 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में रियान पराग ने मैच जिताऊ पारी खेली और 39 गेंद पर नाबाद 54 रन ठोके.
टॉस ने पलटा मैच
जीत के बाद संजू सैमसन ने पोस्ट मैच में किसी खिलाड़ी को जीत का श्रेय नहीं दिया और टॉस को सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया. राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मैच के बाद संजू ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे बड़ा गेम चेंजर टॉस रहा. टॉस हमारे लिए बेहद अहम था. शुरुआत में मुझे पिच थोड़ी गीली लगी. लेकिन हमारे पास शुरुआत करने के लिए ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे. बोल्ट काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद थी कि वो अच्छा करेंगे. मुझे लग नहीं आ रहा था कि मुंबई की टीम के इतने सारे विकेट इतनी जल्दी गिरेंगे. लेकिन मजा आ गया. हम सभी ने अपना रोल निभाया और आगे बढ़े. आर अश्विन ने पावरप्ले में अच्छा किया. उन्होंने काफी टाइट रखा. ये सबकुछ टीम वर्क का कमाल था.
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा, इम्पैक्ट प्लेयर नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोल ही आउट हो गए. 20 के कुल स्कोर पर मुंबई ने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद क्रीज पर हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा आए और दोनों ने पारी को संभाला लेकिन दोनों ज्यादा समय तक नहीं जम पाए. तिलक ने 29 गेंद पर 32 रन बनाए वहीं कप्तान पंड्या ने 21 गेंद पर 34 रन ठोके. इसके अलावा अंत में टिम डेविड ने 17 रन बनाए. ऐसे में पूरी टीम 20 ओवरों में 125 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें: