Mitchell Starc Retirement : आईपीएल 2024 सीजन में 24.75 करोड़ की मोटी रकम लेने और फिर केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने करियर को लेकर बड़ी अपडेट दे डाली. आईपीएल खिताब जीतने के बाद मिचेल स्टार्क का मानना है कि अब शायद समय आ गया है कि उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में और अधिक खेलने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना होगा क्योंकि अगला वर्ल्ड कप 2027 काफी दूर है और तब तक उनकी बॉडी शायद तीनों फॉर्मेट खेलने के फिट नहीं रह सकेगी.
मिचेल स्टार्क ने क्या कहा ?
केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन के बड़े मुकाबले यानि क्वालीफायर-1 में मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके. जबकि इसके बाद आईपीएल फाइनल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस तरह केकेआर की खिताबी जीत के बाद मिचेल स्टार्क ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
अगले साल का शेड्यूल मुझे ठीक से नहीं पता है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैंने इसका आनंद लिया और मैं अगली बार फिर से आने का इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद है कि अगले साल एक बार फिर यह पर्पल और गोल्ड होगा.
121 वनडे खेल चुके हैं स्टार्क
34 साल के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था और तबसे लेकर अभी तक 121 वनडे मैचों में 236 विकेट चटका चुके हैं. जबकि स्टार्क ने साल 2015 के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए केकेआर को चैंपियन बनाया और इसके लिए उन्होंने फिर से वापस आने पर हामी भर दी है. स्टार्क ने इस आईपीएल सीजन 14 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. अब वह शायद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर आईपीएल खेलना जारी रखेंगे और साल 2014 से ये उनका सिर्फ तीसरा आईपीएल सीजन था.
ये भी पढ़ें :-