राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच के पहले ओवर में ही कुछ ऐसा हुआ जिसने ट्रेंट बोल्ट को बेहद बड़ा गेंदबाज बना दिया. मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और राजस्थान गेंदबाजी. ऐसे में बोल्ट ने पहले ओवर में ही इतिहास रच दिया. बोल्ट ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर ये कमाल किया. ट्रेंट बोल्ट अब आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
बोल्ट ने इस रिकॉर्ड के साथ भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है. भवनेश्वर कुमार के कुल 25 विकेट हैं. वहीं बोल्ट ने 26 विकेट. नई गेंद के साथ बोल्ट टूर्नामेंट के इतिहास में गेंदबाजों में सबसे आगे हैं.
बोल्ट के अब आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. उन्होंने 17.65 की औसत के साथ ये कमाल किया है. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अब तक किसी ने भी 20 से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं. इसमें प्रवीण कुमार के 15 विकेट हैं.
पावरप्ले में कौन सबसे आगे?
बता दें कि पावरप्ले में भी बोल्ट का जवाब नहीं है. पहले 6 ओवरों में वो गेंद को काफी स्विंग करते हैं और विकेट लेते हैं. बोल्ट इकलौते विदेशी गेंदबाज हैं जिन्होंने पावरप्ले में 50 विकेट लिए हैं. वहीं उनके नाम अब 56 विकेट हो चुके हैं. लसिथ मलिंगा बोल्ट से आगे हैं. मलिंगा ने कुल 37 विकेट लिए हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन रोहित शर्मा और इशान किशन फ्लॉप रहे. दोनों 6 और 0 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्य भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बना आउट हो गए. हालांकि तिलक वर्मा ने पारी संभाली और 45 गेंद पर 65 रन ठोके. इसके अलावा नेहल वढेरा ने भी कमाल किया और 24 गेंद पर 49 रन बनाए. अंत में टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 179 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट संदीप शर्मा ने लिए.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली से 10-15 मिनट की बात ने बदल दी रियान पराग की IPL में किस्मत, बोले- मेरा बुरा दौर...
KKR के बल्लेबाज ने RCB का उड़ाया मजाक, ठहाके लगाते हुए कहा- 'ये तो सबसे खतरनाक टीम है'