CSK vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में लीग स्टेज के अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में दमदार जीत से सभी फैंस का दिल जीता. चेन्नई के मैनेजमेंट ने राजस्थान रॉयल्स के सामने पांच विकेट से मिलने वाली जीत के बाद जहां सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया. वहीं चेन्नई की जीत के जश्न में सुरेश रैना भी नजर आए तो चिन्ना थाला कहे जाने वाले रैना को धोनी गले लगाने से नहीं रोक सके. धोनी और रैना की यारी का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
धोनी ने रैना को लगाया गले
दरअसल, चेन्नई के मैनेजमेंट ने चेपॉक के मैदान में मैच के बाद स्पेशल कार्यक्रम का प्लान बनाया था. इसमें चेन्नई की टीम को जीत मिली तो कार्यक्रम में चार चांद लग गए. राजस्थान पर मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई के मैनेजमेंट ने महेद्र सिंह धोनी सहित जहां सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया. वहीं चेन्नई के लिए चार आईपीएल खिताब जीतने वाले चिन्ना थाला सुरेश रैना भी नजर आए. रैना जैसे ही चेन्नई के विक्ट्री लैप में शामिल होकर धोनी के सामने आए तो वह रैना को गले लगाने से खुद को रोक नहीं सके. धोनी ने पहले रैना को गले लगाया और फिर टेनिस रैकेट देकर चेन्नई के फैंस को टेनिस बॉल मारकर देने को कहा, इस पर रैना ने वही किया और दोनों की यारी का वीडियो सामने आया.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया