एमएस धोनी कितने कूल हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. उन्होंने अपनी कमाल की कप्तानी से भारत को टी20 और वनडे दोनों में वर्ल्ड चैंपियन बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया. धोनी मैदान के अंदर और उसके बाहर अक्सर शांत ही नजर आते हैं, मगर जब वो किसी के मजे लेने पर आ जाते हैं, तो उसे छोड़ते हैं. माही के शानदार करियर के दौरान उनके ऐसे कई कमेंट फेमस हैं, जब उनके कमेंट पर फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो गया था.
एमएस धोनी से एक बार 2011 वर्ल्ड कप के बाद बदली उनकी जिंदगी के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा-
घर में मेरे पास तीन कुत्ते हैं. सीरीज जीत या फिर हार के बादी वें मुझे पहले जैसे ही ट्रीट करते हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब धोनी से पूछा गया कि क्या ये उनका आखिरी वनडे था तो धोनी ने कहा-
आपको एक PIL फाइल करने की जरूरत है.
DRS को लेकर धोनी कितने पक्के हैं, ये हर क्रिकेटप्रेमी जानता है. DRS को तो धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहा जाने लगा. DRS रिव्यू सिस्टम को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा-
यदि मैं लाइफ जैकेट खरीदने जाता हूं तो वो गारंटी के साथ नहीं आती. यह मेरे लिए थोड़ी परेशानी वाली बात है.
मैं घर लेकर जाऊं…
वनडे क्रिकेट में दूसरे बाउंसर के सवाल पर धोनी ने कहा था-
इनसे पहला तो डाला जाता नहीं, दूसरा मैं घर लेकर जाऊं.
शिखर धवन को लेकर धोनी से पूछे गए सवाल का उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सामने वाले की बोलती बंद हो गई. धोनी से पूछा गया कि धवन आखिर क्यों छोटी टीमों के खिलाफ ही अच्छा खेलते हैं? इस सवाल के जवाब में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा-
क्योंकि भारत अब दुनिया की सबसे बड़ी टीम है.
ताली बजाने नहीं रखा…
धोनी के स्टंप के पीछे की बातचीत की कई बार काफी वायरल हो चुकी है. साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने काफी रन खर्च कर दिए थे. ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी ना करने के चलते धोनी उनसे नाराज भी थे. तब उन्होंने जडेजा से कहा-
पुजारा को उसके लिए रखा है. वो उधर ताली बजाने नहीं रखा है.
विराट कोहली ने जरूरत पड़ने पर कई दफा गेंदबाजी भी की है. 2016 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंद से इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन को आउट कर दिया था, जिसके बाद वो थोड़े आत्मविश्वास में आ गए थे और रन लुटा दिए. जिसे देखकर धोनी ने कहा-
जितना बोला है, उतना कर, गेंदबाज मत बन.
एक मुकाबले के दौरान विकेट के पीछे से धोनी फील्ड सेट कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने श्रीसंत की पोजीशन को सेट करते हुए-
ओए श्री, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है, इधर आजा थोड़ा.
ये भी पढ़ें-
IPL Backstage : 17 साल में IPL के कितने टाइटल स्पांसर बदले? जानिए कैसे 40 से 500 करोड़ तक पहुंची रकम?