MS Dhoni- Virat Kohli : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार मिली. उसके बाद सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाथ मिलाने मैदान में आए लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों को जश्न मनाता देख वह किसी से भी बिना हाथ मिलाये ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. ऐसे में विराट कोहली को जब धोनी मैदान में नहीं दिखे तो वह उनसे मिलने सीधा ड्रेसिंग रूम पहुंचे और इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत का अब खुलासा हुआ है.
धोनी ने कोहली से ड्रेसिंग रूम में क्या कहा ?
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई को जैसे ही 27 रन से हार मिली, उनकी टीम आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. जबकि विराट कोहली वाली आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. चेन्नई की टीम को जब आरसीबी से हार मिली तो धोनी द्वारा किसी से हाथ नहीं मिलाना विवाद का मुद्दा बना. लेकिन तमाम वीडियो से सामने आया कि धोनी हाथ मिलाने आए थे लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों द्वारा अधिक जश्न मनाये जाने से वह ड्रेसिंग रूम चले गए. इस पर कोहली उनसे अकेले मिलने पहुंचे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली और धोनी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया.
कोहली से मिलने के बाद धोनी ने उनसे कहा - आपको फाइनल तक जाना होगा और उसे जीतना होगा. गुड लक.
राजस्थान के सामने एलिमिनेटर खेलेगी आरसीबी
धोनी और कोहली की मैच के बाद यही बातचीत वायरल हो रही है. पिछले साल 2023 आईपीएल सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई जहां अब बाहर हो चुकी है. वहीं विराट कोहली वाली आरसीबी टीम को राजस्थान रॉयल्स के सामने एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को खेलना है. इसमें जीत दर्ज करके आगे बढ़ते हुए अब आरसीबी की टीम 16 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-