IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला किया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का नया कप्तान चुना. इस तरह साल 2008 से आईपीएल खेलने वाली और सबसे सफल फ्रेंचाइजी में शुमार मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या नौवें कप्तान बने. ऐसे में चालिए जानते हैं कि हार्दिक से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन-कौन से दिग्गज कर चुके हैं जबकि कौन से खिलाड़ी ने मुंबई को एक दो नहीं बल्कि पांच बार अपनी कप्तानी में आईपीएल जितवाया.
सचिन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के लिए आधिकारिक तौरपर सचिन तेंदुलकर को कप्तान चुना. सचिन ने साल 2011 तक मुंबई के लिए 55 मैचों में कप्तानी करते हुए 32 मैच जीते जबकि 23 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सचिन की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को साल 2010 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
हरभजन सिंह
सचिन तेंदुलकर के अलावा साल 2008 में मुंबई ने अपना स्टैंड-इन कप्तान हरभजन सिंह को भी चुना था. हरभजन भी साल 2008 से लेकर साल 2012 तक मुंबई इंडियंस की कमान संभाली. हरभजन की कप्तानी में मुंबई ने 30 मैचों में 14 जीत दर्ज की तो 14 में उसे हार मिली. जबकि दो मैच बेनतीजा रहे.
शॉन पोलाक
सचिन तेंदुलकर के इंजर्ड होने पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने भी साल 2008 आईपीएल के 4 मैचों में कप्तानी की और तीन में जीत दिलाई जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सालों तक खेलने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में कप्तानी और उसमें उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी.
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली लेकिन 6 मैचों में तीन हार और तीन जीत के बाद उन्हें बीच सीजन कप्तानी के पद से हटा दिया गया. पोंटिंग के बाद रोहित शर्मा ने मुंबई की कमान संभाली.
रोहित का जलवा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी साल 2013 से लेकर साल 2023 तक संभाली. इन 10 सालों में मुंबई इंडियंस ने रोहित की कप्तानी में एक दो नहीं बल्कि पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) आईपीएल पर कब्जा जमाया. रोहित ने 163 मैचों में कप्तानी करते हुए मुंबई को 91 जीत दिलाई जबकि 68 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 4 मैच टाई रहे.
कायरन पोलार्ड
रोहित की कप्तानी के दौरान बीच में उनके नहीं होने पर स्टैंडइन कप्तान की भूमिका कायरन पोलार्ड ने भी निभाई. पोलार्ड ने साल 2014 से लेकर 2021 तक 9 मैचों में कप्तानी की और 5 में जीत मिली तो चार मैचों में मुंबई को हारना पड़ा.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2023 में रोहित के नहीं होने पर एक मैच में कप्तानी संभाली और अपनी टीम को जीत दिला डाली थी. जिसके बाद अब देखना होगा कि मुंबई के लिए साल 2024 में हार्दिक पंड्या के अलावा कौन सा खिलाड़ी स्टैंडइन कप्तान की भूमिका निभाता है.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने कार हादसे से पहले आखिरी IPL मैच कब और कहां खेला था, यह आंकड़ा कर देगा हैरान!