Ishan Kishan Video : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सामने पहली जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त माहौल है. रोहित शर्मा सहित जहां कई खिलाड़ियों को ख़ास तरीके के बैज से सम्मानित किया गया. वहीं कोच मार्क बाउचर ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. इस तरह पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खुशनुमा ड्रेसिंग रूम में इशान किशन ने एक खिलाड़ी की नकल कर डाली तो उसके बाद जमकर नारे बाजी हुई. इशान का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इशान किशन ने किसकी नकल उतारी ?
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें इशान किशन वीडियो की शुरुआत में चलते नजर आ रहे हैं और फिर पलटते हुए कहते हैं कि शांति से बिना क्राउड के मैच थोड़ी चल रहा है. इशान किशन ने किस खिलाड़ी की नकल उतारी उसका नाम तो सामने नहीं आया. लेकिन इशान के एक्ट करने के तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह और टिम डेविड ड्रेसिंग रूम में आते नजर आए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद नबी को सैल्यूट किया तो उसके बाद मुंबई के सभी खिलाड़ी इकट्ठा हुए और मुंबई इंडियंस, मुंबई इंडियंस...कहकर जमकर नारे लगाए. मुंबई फ्रेंचाइजी का यही वीडियो अब तेजी से वायल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-