भारत के सभी बड़े खिलाड़ी अभी आईपीएल 2024 में बिजी हैं. इस टूर्नामेंट के जरिए वे जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं. रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का चुना जाना तय है ये दोनों क्रमश: कप्तान और उपकप्तान हैं. बाकी बची 13 जगहों के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड पैट कमिंस ने एक युवा खिलाड़ी का नाम लिया है जो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कारगर साबित हो सकता है. यह खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, मयंक यादव या रिंकू सिंह नहीं है बल्कि कमिंस की कप्तानी में खेल रहे अभिषेक शर्मा है.
23 साल के अभिषेक ने आईपीएल 2024 में हैदराबाद के लिए कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने चार मैच में 32, 63, 29 और 37 रन की पारियां टॉप ऑर्डर करते हुए खेली हैं. उन्होंने कुल 161 रन बनाए हैं जो 217.56 की स्ट्राइक रेट के साथ आए हैं. उनके बल्ले से 15 छक्के और 12 चौके निकले हैं. अभिषेक के दमदार खेल से हैदराबाद पावरप्ले का भरपूर फायदा ले रही है. मुंबई के खिलाफ जब इस टीम ने 277 रन का स्कोर बनाकर आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बनाया था तब अभिषेक ने 23 गेंद में सात छक्कों से सजी पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे.
अभिषेक की तारीफ में क्या बोले कमिंस
कमिंस ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा कि उसे भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है शायद अभिषेक शर्मा. मेरे हिसाब से उसका नाम आता है. टॉप ऑर्डर में खेलता है और पेस और स्पिन दोनों को अच्छे से खेल लेता है. बाएं हाथ का बल्लेबाज है और खेल को चलाए रखता है.
2019 से हैदराबाद के साथ हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक युवराज सिंह के चेले हैं. वे 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. हैदराबाद से पहले वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. अपने आईपीएल डेब्यू में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंद में 46 रन की पारी खेली थी. लेकिन दिल्ली में वे एक ही सीजन रह पाए. 2019 से वे हैदराबाद के साथ हैं.
ये भी पढ़ें
'स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा?', केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने डिफेंस मिनिस्टर बनने को कहा तो मिला रोचक जवाब, देखिए Video
CSK vs KKR : 4 मैच में सिर्फ 88 रन बनाने वाले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की खराब बैटिंग से चिंतित नहीं कोच, कहा - मैदान में जाकर उसे…