आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मुकाबले में कमेंटेटर मुरली कार्तिक तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर दिए एक बयान के चलते विवादों में फंस गए. उन्होंने आरसीबी के पेसर की तारीफ करते हुए अंग्रेजी का ऐसा मुहावरा इस्तेमाल किया जिसने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया. उन्हें इस मसले पर आरसीबी के साथ ही उसके फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी. मुरली कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान यह प्रतिक्रिया दी थी. यश दयाल ने पंजाब के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी और चार ओवर में महज 23 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया था.
कार्तिक ने दयाल को लेकर टिप्पणी तब की जब वह पावरप्ले में बॉलिंग कर थे. इस बाएं हाथ के पेसर ने अपने दो ओवर में केवल चार रन खर्च किए थे. यह देखकर कार्तिक ने यश दयाल को गुजरात टाइटंस से निकाले जाने और आरसीबी के लेने की घटना की तरफ इशारा करते हुए कहा,
गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया तो आरसीबी ने पिक किया. जैसा कि हमेशा कहा जाता है, किसी का कचरा किसी का खजाना होता है.
गुजरात टाइटंस ने आरसीबी में आए यश दयाल
यश दयाल पिछले दो सीजन में गुजरात की ओर से खेले थे. लेकिन आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्के खाने के बाद वे निशाने पर आ गए थे. साथ ही गुजरात की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए थे. इसके बाद 2024 ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. आरसीबी ने ऑक्शन में उन्हें पांच करोड़ रुपये में लिया था. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. वहां उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर एक शिकार किया था.
आरसीबी की ओर से क्या जवाब आया
कार्तिक की टिप्पणी के बाद आरसीबी की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा कॉमेडियन दानिश सैत ने एक्स के जरिए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा,
आप कैसे कह सकते हैं कि किसी का कचरा किसी का खजाना. आप अभी यश दयाल को ऑन एयर ऐसा कहा. कैसे.
आरसीबी की ओर से बाद में यश दयाल की फोटो पोस्ट की गई और इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'वह खजाना है. बात खत्म.'
कार्तिक ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के दौरान तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल के लिए भी यह मुहावरा इस्तेमाल किया था. वह पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्ज की ओर से खेली थी लेकिन इस सीजन वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गईं.
ये भी पढ़ें
RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ ने 8 गेंद में 17 रन ठोक RCB को जीत दिलाने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा - दिनेश कार्तिक ने मुझे...
बिजनेस की दुनिया में नंबर वन है अनुष्का शर्मा, प्रोडक्शन हाउस से लेकर ऑर्गेनिक फूड तक में विराट कोहली की पत्नी का दबदबा
बड़ी खबर : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होगी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज