SRH vs LSG : पैट कमिंस ने 48 घंटे पहले ही बता दिया था लखनऊ के साथ क्या करने वाले हैं, जानिए चौंकाने वाला सच

SRH vs LSG : पैट कमिंस ने 48 घंटे पहले ही बता दिया था लखनऊ के साथ क्या करने वाले हैं, जानिए चौंकाने वाला सच
हैदरबाद के कप्तान पैट कमिंस और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

Story Highlights:

IPL 2024, SRH vs LSG :सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से दी मात

IPL 2024, SRH vs LSG :हैदराबाद की जीत के बाद सामने आया कमिंस का बयान

SRH vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हल्ला बोलने का इरादा जाहिर कर दिया था. लेकिन मैच से ठीक 48 घंटे पहले कमिंस के बयान को शायद केएल राहुल और उनकी टीम ने हल्के में लिया. जिसके चलते उन्हें हैदराबाद के सामने 165 रन बनाने के बाद 10 ओवर पहले ही 10 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कमिंस का वही बयान अब सोशल मीडया में भी वायरल हो रहा है.

पैट कमिंस ने क्या कहा था ?

 

दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मैच से ठीक पहले हैदराबाद की टीम को सात मई (48 घंटे पहले) को मुंबई के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के बाद ही कमिंस ने बयान देते हुए कहा था कि अब इस हार से आगे देखेंगे और उम्मीद करता हूं कि आपको कुछ फायरवर्क्स (यानि तूफानी बल्लेबाजी) देखने को मिलेंगे. कमिंस के बयान से साफ़ था कि हैदराबाद की टीम फिर से विस्फोट करने वाली है.

 

अभिषेक और हेड ने दिलाई ऐतहासिक जीत 


वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा पर ट्रेविस हेड ने बल्ले से कहर बरपा डाला. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी और 9.4 ओवेरों में ही धमाकेदार बल्लेबाजी से हैदराबाद को 166 रनों का चेज हासिल करवा दिया. जिससे हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास में 150 या उससे से अधिक का लक्ष्य 10 ओवर से पहले ही चेज करने वाली पहली टीम बन गई. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के से 75 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के से 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...

IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े
रोहित और कोहली नहीं बल्कि ये विस्फोटक भारतीय तोड़ेगा टेस्ट में 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने खुद बताया नाम और वजह