ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 के दौरान फैंस का गुस्सा झेल रहे हार्दिक पंड्या का बचाव किया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान की स्थिति को मुश्किल बताया है. कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे हैं. वे हार्दिक की बूइंग के गवाह उस समय बने थे जब हैदराबाद की टीम मुंबई से खेलने गई थी. वानखेडे स्टेडियम में हुए मुकाबले में हैदराबाद ने 277 रन का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर बनाकर जीत दर्ज की थी. यह इस सीजन मुंबई का घर पर पहला मैच था और हार्दिक को इसमें फैंस की जबरदस्ती नाराजगी झेलनी पड़ी थी.
कमिंस ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में हार्दिक की बूइंग के सवाल पर कहा,
मेरे पास कहने को ज्यादा कुछ नहीं है. मैं इस तरह के हालात में नहीं रहा हूं. यह बहुत मुश्किल स्थिति है. भारत में फैंस बहुत ज्यादा जुनूनी होते हैं. यह केवल एक फेज है. मैं बस यही कह सकता हूं.
हार्दिक को मुंबई इंडियंस की कप्तानी के चलते सुनने पड़ रहे ताने
हार्दिक मुंबई इंडियंस के फैंस के निशाने पर हैं. आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को फ्रेंचाइज ने कप्तानी से हटा दिया और हार्दिक को नेतृत्व सौंप दिया. वे इस सीजन से पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे और वहां कप्तान थे. उन्हें ट्रेड के जरिए लेकर मुंबई ने नेतृत्व बदला. इससे मुंबई के फैंस नाराज हो गए. पहले सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की गई. फिर जब हार्दिक खेलने उतरे तो मैदान में भी उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया. मुंबई की लगातार तीन हार ने मुश्किल और बढ़ा दी. हालांकि मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अब जीत का खाता खोल लिया.
कमिंस है आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
कमिंस पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. वे इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हैदराबाद ने उनके लिए ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. इस सीजन चार में से टीम ने दो मैच जीते और इतने ही हारे हैं. कमिंस पहले केकेआर के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें