सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़ी जीतों में से एक हासिल करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से धूल चटाई. उसके गेंदबाजों ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को 165 रन पर रोक दिया. फिर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आतिशबाजी के दम पर 9.4 ओवर में विजय पताका लहराई. इस जीत ने टीम को पॉइंट्स टेबल में जोरदार फायदा दिया तो लखनऊ की राह मुश्किल कर दी.
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से मैच के बाद पूछा गया कि क्या मैच के दौरान पिच बदल गई थी क्योंकि लखनऊ और हैदराबाद की बैटिंग एकदूसरे से काफी अलग थी. कमिंस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा शायद ट्रेविस और अभिषेक ने ऐसा किया हो. हेड ने इस मुकाबले में 16 गेंद में फिफ्टी ठोकी और 30 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने आठ चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके युवा जोड़ीदार अभिषेक ने 19 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. वे 28 गेंद में आठ चौकों व छह छक्कों से 75 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों ने 167 में 148 रन चौके-छक्कों से कूट दिए. इनके बारे में कमिंस ने कहा-
मैं उन्हें खेलने देता हूं. दो लोग खेल को लेकर काफी पॉजीटिव हैं. उनके सामने बतौर गेंदबाज काफी मुश्किल होती है. वे दोनों जबरदस्त है. हेड अब मुझे चौंकाता नहीं है. वह हमेशा से ऐसा खिलाड़ी रहा है जो मुश्किल इलाकों में शॉट लगाता है. उसका खेल अलग तरह का है लेकिन वह काम पूरा करता है. अभिषेक की बात करें तो वह पेस और स्पिन दोनों का अद्भुत खिलाड़ी है. दो खिलाड़ी बाहर रहते हैं तो उसे बॉलिंग करना मुश्किल है.
कमिंस को बर्थडे पर मिली जीत
कमिंस के बर्थडे के दिन हैदराबाद ने कमाल की जीत दर्ज की और अपने कप्तान को गिफ्ट दिया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा-
इस तरह के तोहफे की उम्मीद नहीं की ती. हमें काफी भरोसा है. हमें यहां खेलना अच्छा लगता है. बिना विकेट गंवाए इस तरह की जीत हासिल करना जबरदस्त है.
हैदराबाद ने लखनऊ पर जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली. अब उसकी नेट रन रेट भी जबरदस्त है और माइनस से प्लस में आ गई.
ये भी पढ़ें
SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...