PBKS vs GT: स्पिनर्स के जाल के बाद राहुल तेवतिया के घातक खेल से गुजरात टाइंटस जीते, पंजाब के किंग्स घर में फिर ढेर

PBKS vs GT: स्पिनर्स के जाल के बाद राहुल तेवतिया के घातक खेल से गुजरात टाइंटस जीते, पंजाब के किंग्स घर में फिर ढेर
साई किशोर (बीच में) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में चार विकेट लिए.

Highlights:

गुजरात टाइटंस के स्पिनर्स ने 10 में से सात विकेट लिए.

पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत के बाद 79 रन में आखिरी नौ विकेट गंवा दिए.

PBKS vs GT IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने जीत की राह पर वापसी करते हुए पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया. मुल्लापुर में खेले गए मुकाबले में उसने जीत के लिए मिले 143 रन के लक्ष्य को सात विकेट खोकर पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. राहुल तेवतिया (36) ने मुश्किल समय में कमाल करते हुए टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब 142 रन पर सिमट गया. उसकी बल्लेबाजी प्रभसिमरन सिंह के आतिशी खेल के बाद गुजरात के स्पिनर्स के जाल में फंस गई. टीम ने 79 रन में आखिरी नौ विकेट गंवाए. साई किशोर ने 33 रन देकर चार विकेट लिए जो आईपीएल में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. पंजाब की यह आठ मैचों में यह छठी हार है.

 

PBKS vs GT IPL 2024 Scorecard

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब का आगाज धमाकेदार रहा. कप्तान करन (20) और प्रभसिमरन सिंह (35) ने मिलकर 5.2 ओवर में 52 रन जोड़ दिए. प्रभसिमरन इस दौरान काफी घातक रहे. उन्होंने तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 21 गेंद में 35 रन उड़ाए. जब तक वे क्रीज पर थे तब तक लग रहा था कि पंजाब बड़ा स्कोर बनाएगा लेकिन छठे ओवर में मोहित शर्मा ने उनका शिकार किया और इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई. गुजरात के स्पिनर्स ने पंजाब के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया. राइली रुसो लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और नौ रन बन सके. नूर की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. करन की पारी का अंत राशिद खान ने किया. लियम लिविंगस्टन छह रन बना सके और नूर के दूसरे शिकार बने.

 

 

 

साई किशोर की फिरकी ने बिगाड़ा पंजाब का गणित

 

साई किशोर की बाएं हाथ की फिरकी ने पंजाब के युवा आक्रामक बल्लेबाजों के इरादों को कामयाब नहीं होने दिया. जितेश शर्मा (13) ने उनकी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन फिर बोल्ड हो गए. आशुतोष शर्मा (3) की आतिशबाजी आज नहीं दिखी और वे बड़ा शॉट लगाते हुए बाउंड्री के पास मोहित को कैच दे बैठे. शशांक सिंह (8) भी रनों की तलाश में उन्हें लौटता कैच दे बैठे. इससे स्कोर सात विकेट पर 99 हो गया. हरप्रीत सिंह (14) और हरप्रीत बराड़ (29) ने आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान बराड़ ने बड़े शॉट लगाए और चार चौके व एक छक्का उड़ाया. आखिरी गेंद पर पंजाब की पारी 142 पर सिमट गई. गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मोहित और नूर को दो-दो कामयाबी मिली.

 

गुजरात की धीमी बैटिंग

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की बैटिंग की शुरुआत फंसी हुई रही. पंजाब के ओपनिंग बॉलर्स ने ऋद्धिमान साहा (13) और शुभमन गिल (35) को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. अर्शदीप ने पहली कामयाबी दिलाई और साहा को वापस भेजा. शुभमन ने साई सुदर्शन (31) के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को चलाए रखा लेकिन तेजी से रन नहीं आए. पांच चौकों से 35 रन बनाने के बाद गिल आउट हो गए. लिविंगस्टन को उनका विकेट मिला. इंग्लिश खिलाड़ी ने फिर डेविड मिलर (4) को बोल्ड कर पंजाब को बड़ी कामयाबी दिलाई. करन ने सुदर्शन को बोल्ड किया तो हर्षल पटेल ने अजमतुल्लाह ओमरजई (13) को विकेटकीपर जितेश के हाथों कैच कराया.

 

 

तेवतिया ने किया मैच फिनिश

 

इससे गुजरात का स्कोर पांच विकेट पर 103 रन हो गया. लग रहा था कि मैच फंस जाएगा. लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर से संकटमोचक की भूमिका निभाई और हरप्रीत बराड़ की ओर से फेंके गए 17वें ओवर में दो चौके लगाकर टीम को आगे कर दिया. 18वें ओवर में उन्होंने कगिसो रबाडा को दो चौके लगाए तो एक बाउंड्री शाहरुख खान (8) ने बटोरी जिससे टीम के दरवाजे पर पहुंच गई. लेकिन हर्षल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख को बोल्ड कर दिया. राशिद खान (3) भी हर्षल के तीसरे शिकार बनकर वापस गए. लेकिन तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौके से मैच खत्म किया. वे 18 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में सात चौके शामिल रहे.

 

ये भी पढे़ं

6 फ्रेंचाइज में रहे भारतीय खिलाड़ी को IPL 2024 में नहीं मिली तवज्जो, उसने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई डबल सेंचुरी, कर दी चौके-छक्कों की बौछार
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपनाया रौद्र अंदाज, 13-चौके-छक्कों से ठोक डाला शतक, टीम को मिली धांसू जीत
PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान को कछुआछाप बैटिंग के बाद आए क्रैंप्स, फिर बिना आउट हुए छोड़ गए मैदान