IPL 2024, Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ को ऋषभ पंत वाली दिल्ली कैपिटल्स से नहीं मिला मौका तो भड़के पूर्व क्रिकेटर्स, कहा - उसे सजा देना और मैच हराना...

IPL 2024, Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ को ऋषभ पंत वाली दिल्ली कैपिटल्स से नहीं मिला मौका तो भड़के पूर्व क्रिकेटर्स, कहा - उसे सजा देना और मैच हराना...
आईपीएल 2023 सीजन में पंजाब के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ

Highlights:

IPL 2024, Prithvi Shaw :पृथ्वी शॉ को नहीं खिलाने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर्स

IPL 2024, Prithvi Shaw :दिल्ली कैपिटल्स से पृथ्वी शॉ को अभी तक नहीं मिला मौका

IPL 2024, Prithvi Shaw : ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद उनकी कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी है. दिल्ली की टीम को अपने दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी तो उसकी प्लेइंग इलेवन को लेकर टॉम मूडी और वसीम जाफर ने सवाल खड़े कर डाले. इन दोनों दिग्गजों का मानना है कि पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी होनी चाहिए.


रिकी भुई ने नहीं किया प्रभावित 


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अपने पहले दोनों मैचों से बाहर रखा. उनकी जगह रिकी भुई और अभिषेक पोरेल का इस्तेमाल किया गया. भुई ने पिछले दो मैचों में जहां सिर्फ तीन रन बनाए. वहीं पोरेल ने जरूर पहले मैच में पंजाब के खिलाफ जरूर दमदार पारी खेली थी. लेकिन राजस्थान के सामने उनकी बल्लेबाजी नहीं चल सकी. जिससे दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा.

 

टॉम मूडी ने क्या कहा ?

 

अब दिल्ली कैपिटल्स के इसी फैसले पर टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,

 

इस बात का कोई मतलब नहीं है कि भारत का एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आपके डगआउट में बैठा हुआ है. माना कि उसने आईपीएल में वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसा हमें उनसे उम्मीद थी लेकिन आप डगआउट मैं बैठकर उससे स्कोर नहीं बनवा सकते हैं.

 

वसीम जाफर ने कही बड़ी बात

 

वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने आगे कहा,

 

पृथ्वी शॉ को अपने पास रखा और नीलामी से पहले उसे रिलीज भी नहीं किया. अब मुझे आश्चर्य है कि उसे खिलाया क्यों नहीं जा रहा है. वह मुंबई के लिए करीब पूरा सीजन घरेलू क्रिकेट में खेला है. इसलिए वह फिट भी है तो मैं हैरान हूं कि उसे सजा देना या फिर गेम हारना आगे बढ़ने का तरीका नहीं हो सकता है.

 

शॉ और दिल्ली का प्रदर्शन 


वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन आठ मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए थे. शायद यही कारण है कि उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. लेकिन दिल्ली को जीत की पटरी पर आना है तो शॉ का भी इस्तेमाल जल्द से जल्द करना होगा. शॉ के नाम आईपीएल इतिहास के 71 मैचों में 1694 रन दर्ज है. इसलिए वह किसी भी दिन दिल्ली के लिए मैच विनर का रोल अदा कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें :- 

RCB vs KKR : गौतम गंभीर ने बेंगलुरु को दिया खुला चैलेंज, कहा - मेरा एक ही सपना RCB को हमेशा हराना क्योंकि विराट कोहली जैसे...

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर की अमेरिका टीम में एंट्री, दो भारतीय प्‍लेयर्स को भी मिली जगह, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वॉड

IPL 2024: MI घर में पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची, टीम से अलग हार्दिक पंड्या खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से हुए रवाना, Video