IPL 2024, Prithvi Shaw : ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद उनकी कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी है. दिल्ली की टीम को अपने दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी तो उसकी प्लेइंग इलेवन को लेकर टॉम मूडी और वसीम जाफर ने सवाल खड़े कर डाले. इन दोनों दिग्गजों का मानना है कि पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी होनी चाहिए.
रिकी भुई ने नहीं किया प्रभावित
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अपने पहले दोनों मैचों से बाहर रखा. उनकी जगह रिकी भुई और अभिषेक पोरेल का इस्तेमाल किया गया. भुई ने पिछले दो मैचों में जहां सिर्फ तीन रन बनाए. वहीं पोरेल ने जरूर पहले मैच में पंजाब के खिलाफ जरूर दमदार पारी खेली थी. लेकिन राजस्थान के सामने उनकी बल्लेबाजी नहीं चल सकी. जिससे दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा.
टॉम मूडी ने क्या कहा ?
अब दिल्ली कैपिटल्स के इसी फैसले पर टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
वसीम जाफर ने कही बड़ी बात
वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने आगे कहा,
पृथ्वी शॉ को अपने पास रखा और नीलामी से पहले उसे रिलीज भी नहीं किया. अब मुझे आश्चर्य है कि उसे खिलाया क्यों नहीं जा रहा है. वह मुंबई के लिए करीब पूरा सीजन घरेलू क्रिकेट में खेला है. इसलिए वह फिट भी है तो मैं हैरान हूं कि उसे सजा देना या फिर गेम हारना आगे बढ़ने का तरीका नहीं हो सकता है.
शॉ और दिल्ली का प्रदर्शन
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन आठ मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए थे. शायद यही कारण है कि उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. लेकिन दिल्ली को जीत की पटरी पर आना है तो शॉ का भी इस्तेमाल जल्द से जल्द करना होगा. शॉ के नाम आईपीएल इतिहास के 71 मैचों में 1694 रन दर्ज है. इसलिए वह किसी भी दिन दिल्ली के लिए मैच विनर का रोल अदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-