टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने एक इवेंट में सम्मानित किया है. ये सम्मान उन्हे हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट करने करने पर मिला है. अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों में हिस्सा ले चुके हैं. अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये कमाल किया था. अश्विन इसके साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास के लेजेंड्री लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. चेन्नई के इस इवेंट के दौरान अश्विन ने अपने करियर को लेकर कई अहम बातें की. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल की भी तारीफ की.
धोनी ने किया था सबसे ज्यादा सपोर्ट
आईपीएल 2011 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एमएस धोनी ने उस वक्त सबको चौंका दिया था जब उन्होंने क्रिस गेल के खिलाफ अश्विन को नई गेंद थमा दी थी. गेल इस दौरान धांसू फॉर्म में थे. अश्विन ने इस दौरान गेल को आउट कर दिया और चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीत गई.
अश्विन ने कहा कि साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में मैं सभी लेजेंड खिलाड़ियों से मिला. इसमें मैथ्यू हेडन, एमएस धोनी और मुथैया मुरलीधरन शामिल थे. मैं उस दौरान कुछ नहीं था. ऐसे में मैं इस चीज के लिए जिंदगी भर धोनी का कर्जदार रहूंगा. धोनी ने मुझे जो दिया है वो बड़ी बात है. उन्होंने मुझसे नई गेंद से क्रिस गेल के सामने गेंदबाजी करवाई और भरोसा दिलाया और 17 साल बाद अनिल भाई भी ठीक यही चीज बता रहे थे.
ये भी पढ़ें: