RR vs RCB : राजस्थान की टीम ने छक्के पर रखी अनोखी शर्त, RCB के सामने हर एक सिक्स से 6 घरों में होगा उजाला, जानें क्या है पिंक प्रॉमिस?

RR vs RCB : राजस्थान की टीम ने छक्के पर रखी अनोखी शर्त, RCB के सामने हर एक सिक्स से 6 घरों में होगा उजाला, जानें क्या है पिंक प्रॉमिस?
राजस्थान रॉयल्स की पिंक जर्सी के साथ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कुमार संगकारा

Story Highlights:

IPL 2024, Pink Promise : राजस्थान का क्या है पिंक प्रॉमिस ?

IPL 2024, Pink Promise : राजस्थान ने रखी छक्कों की अनोखी शर्त

IPL 2024, Pink Promise : आईपीएल 2024 सीजन में शनिवार यानि छह अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाना है. इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के सामने खिलाड़ियों से छक्के लगाने की अनोखी शर्त रख डाली. राजस्थान के खिलाड़ी इस मैच के दौरान पिंक जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे और जरूरतमंदों के लिए छक्का लगाकर उनके घर को रौशन करते नजर आएंगे.

राजस्थान रॉयल्स का क्या है पिंक प्रॉमिस ?

 

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने ये फैसला किया है कि 6 अप्रैल के दिन उनकी टीम पूरी तरह से पिंक जर्सी पहनकर मैदान में आएगी. ये जर्सी राजस्थान के गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए पहनी जाएगी. जबकि राजस्थान और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में जितने भी टिकट बिकेंगे. उसमें हर एक टिकट से 100 रुपये राजस्थान की जरूरतमंद महिलाओं में बांटे जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने इसी चीज को पिंक प्रॉमिस का नाम दिया है.

 


राजस्थान का विजयी अभियान जारी 


आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो अभी तक उनकी टीम के भी मैच हारी नहीं है. राजस्थान की टीम अभी तक तीन मैचों में तीन जीत हासिल करने के साथ 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर बनी हुई है. जबकि नंबर एक पर केकेआर की टीम भी तीन जीत के विराजमान है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2024 से खिलाड़ियों को ब्रेक लेना चाहिए', वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने T20 World Cup के लिए बढ़ाई सबकी टेंशन! जानें क्यों कहा ऐसा ?
हार्दिक पंड्या से फैंस के घटिया व्यवहार करने पर उनके समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कहा - फ्रेंचाइजी ने उसे कप्तान…

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video