मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीमें हैं. दोनों के पास पांच-पांच ट्रॉफी है. जब भी ये टीमें टकराती हैं तो उसे फाइनल से पहले का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका कहना है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों में किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता नहीं है. जडेजा ने कहा कि खिलाड़ियों से ज्यादा बाहर ज्यादा हाइप रहती है.
जडेजा ने आईपीएल 2024 में मुंबई और चेन्नई के बीच मैच से पहले आईपीएल से बात करते हुए राइवलरी पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा,
कैसा है MI-CSK का रिकॉर्ड
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 20 मुंबई के नाम रहे हैं तो 16 चेन्नई ने जीते हैं. ये दोनों टीमें चार बार फाइनल में भी टकराई हैं. इनमें से एक बार चेन्नई जीती तो तीन बार मुंबई ने बाजी मारी है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती. चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
आईपीएल के साथ ही इन दोनों ने चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी दो-दो बार जीता है. वहां पर भी दोनों खिताब जीतने में बराबर हैं. हालांकि अब यह टूर्नामेंट रद्द हो चुका है. यहां पर चेन्नई ने 2010 और 2014 तो मुंबई ने 2011 और 2013 में यह टूर्नामेंट जीता.
ये भी पढ़ें
MI vs CSK: Rohit Sharma की फील्डिंग में हुई फजीहत, कैच भी टपकाया और ट्राउजर भी खिसकी, देखिए Video
KKR vs LSG : IPL 2024 में लगातार दो हार से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का घूमा माथा, कहा - मुझे समझ नहीं आ रहा कि गलती...
MS Dhoni Hat-Trick Sixes Video : धोनी ने हार्दिक पंड्या की बखिया उधेड़ी, 3 लगातार छक्कों से 4 गेंद में कूटे 20 रन, देखें Video