रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के हाईवोल्टेज मैच में आमने सामने है. दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला करो या मरो वाला है. दोनों के बीच आज प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. इस अहम मैच में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में रहा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. मोईन अली चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. मिचेल सेंटनर ने उन्हें रिप्लेस किया. वहीं बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीष तीक्षणा
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोड, यश दयाल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्युसन
बेंगलुरु और चेन्नई के बीच प्लेऑफ की जंग
चेन्नई की नजर जीत हासिल करके प्लेऑफ में एंट्री करने पर है, मगर आरसीबी के लिए प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए सिर्फ चेन्नई को हराना ही काफी नहीं है, उसे चेन्नई पर बड़ी हासिल करनी जरूरी है, तभी नेट रन रेट में सुधार करते हुए वो चेन्नई के बराबर पॉइंट होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच पाएगी. आरसीबी के लिए आज 18 रन या फिर 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी जरूरी है.
RCB vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा. चेन्नई ने 33 में से 22 मैच जीते, जबकि आरसीबी ने 10 बार जीत हासिल की. एक बार मैच का परिणाम नहीं निकला.
ये भी पढ़ें :-