RCB vs GT: 'ऐसे कैसे खींच लोगे', विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा को बीच मैच में दी गाली, विकेटकीपर के उड़े होश, VIDEO

RCB vs GT: 'ऐसे कैसे खींच लोगे', विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा को बीच मैच में दी गाली, विकेटकीपर के उड़े होश, VIDEO
रन लेते विराट कोहली, गेंद देखते ऋद्धिमान साहा

Highlights:

Virat Kohli Abused: विराट कोहली ने गुजरात के विकेटकीपर साहा को गाली दे दी

Virat Kohli Abused: साहा ने पीछे से मैच जीतने की बात कही जिसपर विराट ने उन्हें गाली दे दी

Virat Kohli Abused: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लगातार 3 मैच जीत लिए हैं. आईपीएल सीजन 2024 में पहली बार ऐसा हो रहा है जब लगातार मैच हारने वाली आरसीबी की टीम अब मैच जीत रही है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम ने कमाल का खेल दिखाया. पहले गेंदबाजों ने 147 रन पर ही पूरी टीम को ढेर कर दिया और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स ने 13.4 ओवरों में ही 6 विकेट गंवाकर 152 रन ठोक दिए. बेंगलुरु की टीम ने 38 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

 

आरसीबी की धमाकेदार जीत


विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहली गेंद से ही हमला बोलना जारी रखा. इस बीच दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई. 5.5 ओवरों में ही दोनों ने 92 रन ठोक दिए. हालांकि तेज खेलने के चक्कर में डुप्लेसी 23 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन इसके बाद 25 रन के भीतर ही आरसीबी ने 6 विकेट गंवा दिए. विराट कोहली 11वें ओवर में 27 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. विराट के अलावा दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद पर 21 और स्वप्निल सिंह ने 9 गेंद पर 15 रन ठोके टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. लेकिन मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते विराट के मुंह से गाली निकल गई.

 

 

 

विराट ने दी गाली


7 ओवर खत्म हो चुके थे. आरसीबी ने 2 विकेट गंवा 100 रन बना लिए थे. क्रीज पर रजत पाटीदार और विराट कोहली थे. टीम को जीत के लिए 78 गेंद पर 48 रन बनाने थे. इस बीच पीछे से खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कहा कि रन रोको और मैच खींचो. ऐसे में विराट ने साहा की ये बात सुन ली. इसपर विराट ने गाली देते हुए कहा कि ऐसे कैसे खींच लोगे. साहा ये बात सुनकर चौंक गए. लेकिन दोनों के बीच ये एक मजाकिया ट्रोलिंग थी.

 

आरसीबी की टीम अगर अपने अगले सभी मुकाबले जीत जाती है तो भी टीम के कुल 14 पाइंट्स ही होंगे. ऐसे में अंत में सबकुछ नेट रन रेट पर निर्भर होगा जिसके बाद ही ये पता चलेगा कि आरसीबी क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं.
 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: विराट कोहली को दिनेश कार्तिक के सामने झुकाना पड़ा सिर, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिखा अजीब नजारा, VIDEO

RCB vs GT : 25 रन में आरसीबी के गिरे 6 विकेट तो जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक की छूटी हंसी, कहा - मैंने चाय और कॉफ़ी सब...

RCB vs GT : बीमारी से उठकर सिराज ने बरपाया कहर, आरसीबी को जीत दिलाने के बाद कहा - मैं जब सुबह उठा तो...