लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आईपीएल के 2024 सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की और सिर्फ 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. डी कॉक ने 56 गेंद पर 81 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे डी कॉक ने धांसू बल्लेबाजी की. हालांकि 32 रन पर उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने ड्रॉप कर दिया था. लेकिन इसके बाद इस बल्लेबाज ने कोई मौका नहीं दिया और आरसीबी के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. डी कॉक की शानदार पारी के चलते टीम को 28 रन से जीत मिली. लेकिन मैच के बाद डी कॉक ने मयंक यादव और निकोलस पूरन को लेकर बड़ा बयान दिया.
डी कॉक और मयंक ने दिलाई लखनऊ को जीत
पूरन और मयंक यादव की तारीफ
डी कॉक ने कहा कि मुझे लगा कि 180 रन काफी नहीं होंगे. वहीं उन्होंने पिच को लेकर कहा कि पिच पर गेंद अच्छे से होल्ड कर रही थी और बाउंस भी कर रही थी. मैं पूरी तरह फ्री होकर नहीं खेल पा रहा था. मुझे अपनी पारी को कंट्रोल करना पड़ा. मुश्किल वक्त में हमने विकेट गंवाया जिससे मुझे लंबी बैटिंग करनी पड़ी. वहीं डी कॉक ने मयंक यादव को लेकर कहा कि वो फिलहाल रॉकेट की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं. वो चीजों को आसान रख रहे हैं. अगर एक युवा इस तरह की पेस फेंके तो चीजें अलग हो सकती हैं.
डी कॉक ने पूरन की पारी को लेकर कहा कि इसलिए उन्हें ज्यादा पैसे मिले हैं. मैं दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलता हूं तो मुझे पहले कंडीशन को भांपना पड़ता है. मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूं अलग कंडीशन मिलते हैं. आप एक ही स्टेडियम में क्यों न खेलें. हर बार ये अलग होता है. मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 181 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 153 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
Mayank Yadav की पेस ने मचाया तहलका, रॉकेट सी स्पीड से बॉल फेंक RCB को दहलाया, दुनियाभर में हो रही वाहवाही, देखिए VideoRCB vs LSG: विराट कोहली ने ठोका शतक, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर, जानें ये खास रिकॉर्ड