RCB vs LSG: विराट कोहली ने ठोका शतक, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर, जानें ये खास रिकॉर्ड

RCB vs LSG: विराट कोहली ने ठोका शतक, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर, जानें ये खास रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट खेलते विराट कोहली (क्रेडिट- आईपीएल)

Highlights:

RCB vs LSG: विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही शतक ठोक दिया

RCB vs LSG: विराट कोहली एक आईपीएल वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. हर किसी की नजर इस मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली पर थी. कोहली आईपीएल 2024 में धांसू फॉर्म में हैं. 2 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले विराट जब जब मैदान पर आ रहे हैं फैंस का क्रेज अलग लेवल पर पहुंच रहा है. लेकिन इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि विराट ने बल्लेबाजी में आने से पहले ही शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने बेंगलुरु के मैदान पर 100 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया. कोहली अब पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में सिंगल वेन्यू पर 100 मैच पूरे कर लिए हैं.

 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित ने वानखेड़े के मैदान पर 80 मैच खेल लिए हैं. रोहित के बाद तीसरे नंबर पर एमएस धोनी है. धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 69 मैच खेले हैं.

 

एक सिंगल वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

 

100-विराट कोहली-  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
80- रोहित शर्मा- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
69- एमएस धोनी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

 

बता दें कि विराट कोहली अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 56 रन बना देते तो आईपीएल इतिहास में 7500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते लेकिन विराट कोहली सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने पिछले तीन मैचों को मिलाकर कुल 181 रन ठोक दिए हैं. और अब इसमें 22 रन और जुड़ गए हैं. विराट ने पंजाब और कोलकाता के खिलाफ बैक टू बैक अर्धशतक ठोका था.

 

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के नाम 7500 से ज्यादा रन हैं. वहीं वो इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टीम के लिए सभी 17 सीजन खेले हैं. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन कोहली को मणिमरण सिद्धार्थ ने 22 रन पर पवेलियन भेज दिया. इस बल्लेाज ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे थे संजय मांजरेकर तो वायरल होने लगा जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट, जानें क्या है कनेक्शन

RCB vs LSG: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, टीम में एक बदलाव, लखनऊ में भी तब्दीली, देखिए Playing XI

'हार्दिक पंड्या को बलि का बकरा बनाया जा रहा', रवि शास्त्री और अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा