RCB vs PBKS: कार्तिक-लोमरोड़ के धमाकेदार खेल ने कोहली के अर्धशतक को नहीं जाने दिया बेकार, आरसीबी ने तोड़ा पंजाब किंग्स की जीत का सपना

RCB vs PBKS: कार्तिक-लोमरोड़ के धमाकेदार खेल ने कोहली के अर्धशतक को नहीं जाने दिया बेकार, आरसीबी ने तोड़ा पंजाब किंग्स की जीत का सपना
दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोड़ के दमदार खेल से आरसीबी जीती.

Highlights:

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए.

RCB vs PBKS: आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 77 रन की कमाल की पारी खेली.

RCB vs PBKS IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया. पंजाब किंग्स को उसने अपने होम ग्राउंड में चार विकेट से मात दी. विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतक के बाद दिनेश कार्तिक (28) और इंपैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोड़ (17) के धमाकेदार खेल से बेंगलुरु ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. बीच के ओवर्स में पंजाब ने शिकंजा कस दिया था लेकिन कार्तिक-लोमरोड़ की 18 गेंद में 48 रन की पार्टनरशिप ने बेंगलुरु की नैया पार लगाई. पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाज उनके इस प्रदर्शन की लाज नहीं रख पाए. इससे पहले पंजाब ने छह विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 27, प्रभसिमरन ने 25 रन का योगदान दिया. इस नतीजे के साथ ही अभी तक आईपीएल 2024 में सभी मैच घर में खेल रही टीमों ने ही जीते हैं.

 

RCB vs PBKS IPL 2024 Scorecard


कोहली को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान


लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लग गया था लेकिन स्लिप में खड़े जॉनी बेयरस्टो ने कोहली का आसान सा कैच छोड़ दिया. इसके बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अगली चार गेंद में तीन चौके लगाकर पंजाब व सैम करन के जख्मों पर नमक छिड़का. अर्शदीप सिंह ने टाइट ओवर के साथ शुरुआत की. तीसरा ओवर लेकर कगिसो रबाडा आए और उन्होंने पहली गेंद पर कोहली से चौका खाने के बाद फाफ डुप्लेसी का बड़ा विकेट चटकाया. आरसीबी के कप्तान तीन रन बना सके. लेकिन कोहली की बैटिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अगले ओवर में अर्शदीप को तीन चौके जड़े. रबाडा ने नंबर तीन पर उतरे कैमरन ग्रीन (3) को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और विकेट के पीछे कैच कराया. यह विकेट 43 पर गिरा. पावरप्ले का आखिरी ओवर घटनाप्रधान रहा. दूसरी गेंद पर कोहली का एक करारा प्रहार नॉन स्ट्राइक पर खड़े रजत पाटीदार को जाकर लगा. अगली गेंद पर मिडविकेट पर खडे़ राहुल चाहर ने जोरदार डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लेना चाहा लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिर आखिरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने कमाल की फील्डिंग करते हुए चौका बचाया. छह ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था.

 

कोहली फिफ्टी लगाकर आउट


पाटीदार (18) ने आते ही चौका-छक्का लगाया लेकिन वे रन बनाने के लिए जूझते दिखे. बराड़ की फिरकी ने उन्हें फंसाया और बोल्ड कर वापस भेजा. ग्लेन मैक्सवेल की बाएं हाथ के फिरकी बॉलर के आगे कमजोरी बरकरार रही और तीन रन बनाने के बाद वे भी बराड़ की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस बीच कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने यह आंकड़ा 31 गेंद में पूरा किया. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 118 रन था और उस पर जरूरी रनगति का दबाव बढ़ गया. ऐसे में कोहली ने हर्षल को 16वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर दबाव कम किया. मगर आखिरी गेंद पर कोहली कैच दे बैठे. वे 49 गेंद में 11 चौकों व दो छक्कों से 77 रन बनाकर आउट हुए. अगले ओवर में करन ने अनुज रावत (11) को आउट कर आरसीबी को छठा झटका दिया.

 

 

आरसीबी के इंपैक्ट प्लेयर का धमाल

 

आरसीबी ने महिपाल को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर भेजा. इस खिलाड़ी ने जाते ही असर डाला और चौका लगाया. फिर अर्शदीप सिंह को छ्क्का व चौका जड़कर आरसीबी के जरूरी रनों को कम किया. 19वां ओवर हर्षल के पास रहा. दिनेश कार्तिक ने इस ओवर से एक छक्के-चौके से 13 रन लूटे. अब आखिरी ओवर में आरसीबी को 10 रन की दरकार थी. कार्तिक ने छक्के और चौके के साथ यह काम पूरा कर दिया. उन्होंने 10 गेंद खेली और तीन चौके व दो छक्के लगाए. लोमरोड़ ने आठ गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 17 रन बनाए.

 

पंजाब की बैटिंग में क्या हुआ


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो (8) को तीसरे ही ओवर में गंवा दिए. वे सिराज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कोहली के हाथों लपके गए. इस कैच के जरिए कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बने. उनके नाम अब 174 कैच हो चुके हैं. धवन और प्रभसिमरन सिंह (25) ने तेजी से रन जुटाए और टीम को मजबूत स्थित में ले गए. प्रभसिमरन ने 17 गेंद का सामना किया और दो छक्के व इतने ही चौके लगाए. लियम लिविंगस्टन ने एक चौका व एक छक्का लगाया लेकिन अल्जारी जोसेफ की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर अनुज रावत के दस्तानों में समा गई. वे 17 रन बना पाए. अगली ही गेंद पर धवन का विकेट भी गिर गया. उन्होंने बाहर निकलकर मैक्सवेल की गेंद पर उड़ाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली और कोहली को कैच दे बैठे. उनकी पारी में पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा.

 

 

करन-जितेश और शशांक की आतिशी बैटिंग


पंजाब को 98 पर चार विकेट गंवाने के बाद सैम करन और जितेश शर्मा ने संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. करन ने तीन चौकों से 23 तो जितेश ने एक चौके व दो छक्कों से 27 रन की आतिशी पारियां खेलीं. लेकिन इन दोनों के विकेट छह गेंद में गिर गए जिससे पंजाब फिर से फंसता दिखा. लेकिन शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में अल्जारी को एक चौका व दो छक्के लगाते हुए आठ गेंद में 21 रन बनाए. इससे पंजाब 176 तक पहुंचा. आरसीबी की ओर से सिराज और मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए. यश दयाल और अल्जारी को एक-एक कामयाबी मिली.

 

ये भी पढ़ें
IPL 2024: एमएस धोनी इस तारीख को आखिरी बार आईपीएल में करेंगे विराट कोहली का सामना, शेड्यूल से सामने आए बड़े संकेत

विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल

IPL 2024 Full Schedule: मुंबई इंडियंस की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक ही बार होगी टक्कर, जानिए क्यों
IPL 2024 Full Schedule जारी, 8 अप्रैल से आगे के मैचों का ऐलान, 26 मई को आईपीएल फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें