'RCB का खिलाड़ी होने से...', ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2024 के बीच लिया ब्रेक तो रिकी पोंटिंग ने बता दी सच्चाई, जानिए क्या कहा

'RCB का खिलाड़ी होने से...', ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2024 के बीच लिया ब्रेक तो रिकी पोंटिंग ने बता दी सच्चाई, जानिए क्या कहा
ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 उम्मीदों से एकदम उलट रहा है.

Highlights:

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2024 में खेल काफी खराब रहा.

ग्लेन मैक्सवेल पांच में से तीन मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल 2024 से ब्रेक लेने पर हमदर्दी जताई. उनका कहना है कि आरसीबी का स्टार खिलाड़ी होने का दबाव उन पर था और उन्होंने ब्रेक लेकर सही काम किया. मैक्सवेल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे. उन्होंने मैच के बाद कहा था कि मानसिक और शारीरिक सेहत के मद्देनजर उन्होंने खुद को खेल से अलग कर लिया और मैनेजमेंट से किसी और को उनकी जगह लेने को कहा था. ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी इस सीजन तीन बार जीरो पर आउट हुआ है.

 

मैक्सवेल ने करियर में दूसरी बार मेंटल हेल्थ को देखते हुए ब्रेक लिया है. पोंटिंग ने इस मसले पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा

 

उस टीम (आरसीबी) में ग्लेन जैसा खिलाड़ी विराट (कोहली) के साथ सबसे बड़े खिलाड़ियों में आता है, उस टीम में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा दबाव रहता है. अगर वे परफॉर्म नहीं करते हैं तो नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते हैं. अगर आप देखेंगे कि अभी तक टूर्नामेंट में उन्होंने क्या किया है तो हरेक खिलाड़ी पर दबाव आता है. मैंने आज सुबह आर्टिकल में पढ़ा कि ग्लेन तरोताजा होने के लिए अलग होना चाहता है.

 

 

आरसीबी सात मैच खेलने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. उसे कुल छह और लगातार पांच हार झेलनी पड़ी है. वह अब बाहर होने की कगार पर है. पोंटिंग ने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि हरेक व्यक्ति का सामना करने का तरीका अलग होता है. उन्होंने कहा,

 

हरेक शख्स का तरीका अलग होता है. कुछ लोग चलते रहते हैं और उससे बाहर आ जाते हैं और रन बनाते हैं. इस तरह से उनके सोचने का तरीका अलग होता है. कुछ लोगों को अलग हटना होता है और ब्रेक लेना पड़ता है.

 

 

ये भी पढ़ें

'बॉलिंग टीम को एक्स्ट्रा फील्डर दो', RCB-SRH के सितारे ने टी20 में रनों की सुनामी रोकने को दिया अतरंगी आइडिया

दिनेश कार्तिक भारत के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024! कोच ने IPl 2024 के बीच कर दिया इशारा

IPL 2024: ट्रेविस हेड और हेनरी क्लासेन के इस VIDEO ने फैंस के उड़ाए होश, IPL ने सारी सच्चाई बता दी