रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीने जाने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से पहला ही सवाल मुंबई इंडियंस की कप्तानी से जुड़ा पूछा गया, जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि सब कुछ आपके हिसाब से नहीं चलता. उनका कहना है कि उन्हें कप्तान से फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और फिर उन्हें पांच बार के चैंपियन रोहित शर्मा की जगह मुंबई का नया कप्तान बनाया. जिस पर काफी बवाल भी मचा था. फ्रेंचाइजी का ये कदम फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. हार्दिक पंड्या को फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था.
कप्तानी छीने जाने पर क्या बोले रोहित?
रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि वो फ्रेंचाइजी के कप्तान नहीं हैं, मगर टीम इंडिया के कप्तान हैं. इस पर रोहित ने कहा-
केएल राहुल को नहीं चुने जाने की वजह
आईपीएल 2024 में रोहित पंड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं. जबकि इसके बाद वर्ल्ड कप में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल को लेकर भी पूछा गया. उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है. राहुल के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि राहुल को इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि उन्हें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकें और राहुल टॉप पर बैटिंग करते हैं. इसी वजह से उनकी जगह संजू सैमसन को चुना गया.
ये भी पढे़ं