रोहित शर्मा हार के बाद हुए इमोशनल, टूटे दिल और थके-हारे कदमों से अकेले लौटे, मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी नहीं आया साथ, देखिए Video

रोहित शर्मा हार के बाद हुए इमोशनल, टूटे दिल और थके-हारे कदमों से अकेले लौटे, मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी नहीं आया साथ, देखिए Video
रोहित शर्मा MI vs CSK मैच के बाद अकेले पवेलियन गए.

Highlights:

रोहित शर्मा ने नाबाद 105 रन की पारी के जरिए आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया.

रोहित शर्मा के शतक के बाद भी मुंबई को चेन्नई से 20 रन से हार मिली.

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शतक बनाया. उन्होंने 63 गेंद में 11 चौकों व पांच छक्कों की मदद से 105 रन की नाबाद रन की पारी खेली. लेकिन रोहित के शतक के बाद भी मुंबई 20 रन से मैच हार गई. इस नतीजे से वह काफी निराश दिखे. उन्होंने शतक के बाद बल्ला उठाकर अभिवादन भी स्वीकार नहीं किया. मैच पूरा होने के बाद भी अकेले ही थके-हारे कदमों से सिर नीचे किए हुए पवेलियन लौट गए. इस दौरान मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी उनके साथ नहीं था. यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस कह रहे हैं कि रोहित इस सीजन मुंबई खेमे में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.

 

रोहित का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह काफी निराश दिखाई देते हैं. वे बल्ला उठाए अकेले ही ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं. इस दौरान मुंबई के खिलाड़ी चेन्नई के प्लेयर्स से हाथ मिला रहे होते हैं. रोहित जब डग आउट के पास पहुंचते हैं तब सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य उनकी पीठ थपथपाता है. रोहित को इस तरह से देखकर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की याद आती है तब भी वे काफी निराश दिखते हैं और आंसुओं को बहने से रोकने की कोशिश करते हुए पवेलियन चले जाते हैं.

 

 

रोहित ने 12 साल बाद आईपीएल में ठोका शतक

 

रोहित ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था. तब उन्होंने नाबाद 109 रन की पारी खेली. इस तरह से रोहित ने आईपीएल में 12 साल बाद शतक लगाया है. यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा ही सैकड़ा रहा. इस पारी के दौरान उनकी शुरुआत तूफानी अंदाज में रही लेकिन बाद में वे धीमे पड़ गए. उनके 100 रन 61 गेंद में पूरे हुए.

 

चेन्नई ने मुंबई को कैसे हराया

 

चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन का स्कोर बनाया था. उसके लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (66) ने अर्धशतक लगाए. फिर आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने चार गेंद में तीन छक्कों से 20 रन उड़ाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 186 रन की बना सकी. रोहित के अलावा तिलक वर्मा ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन मथीशा पथिराना के चार विकेटों के चलते मुंबई के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे.

 

ये भी पढ़ें

MS Dhoni ने तीन छक्के उड़ाकर हार्दिक पंड्या को पीटा तो रोहित को आई हंसी, सारा तेंदुलकर, करीना कपूर और अभिषेक बच्चन दंग, देखिए Video

IPL 2024: 'समझ नहीं आता इनका हेड कोच कौन है, बाउचर से ज्यादा ये पोलार्ड से बात करते हैं', भारतीय क्रिकेटर का हार्दिक पंड्या पर हमला
IPL 2024: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के इस बल्‍लेबाज को देखते ही रास्‍ता बदल लेते हैं स्पिनर्स, विरोधी कप्‍तान को भी लगने लगता हैं डर