मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के लीग स्टेज से बाहर हो गई है. नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुआई में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. मुंबई 14 में से महज चार मैच ही जीत पाई, जबकि 10 मुकाबले गंवा दिए. मुंबई इस सीजन लीग से बाहर होने वाली पहली टीम थी. मुंबई के इस सीजन खराब प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी और पहला बयान देते हुए कसूरवार का खुलासा किया.
मुंबई को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित का कहना है कि टीम ने काफी गलतियां की और जो मौके मिले थे, उसे गंवाना नहीं चाहिए था. इस सीजन के आगाज से पहले मुंबई ने रोहित की जगह पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, मगर पंड्या की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उनकी काफी आलोचना भी हुई. इतना ही नहीं पंड्या को फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ी.
रोहित का मुंबई के प्रदर्शन पर बयान
ये भी पढ़ें :-