IPL 2024: क्या 40 यार? हम नैपी में थे जब तुम्हारा डेब्यू हुआ था, रोहित शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाज को किया ट्रोल, VIDEO

IPL 2024: क्या 40 यार? हम नैपी में थे जब तुम्हारा डेब्यू हुआ था, रोहित शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाज को किया ट्रोल, VIDEO
अमित मिश्रा के साथ मजाक करते रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2024: रोहित शर्मा ने अमित मिश्रा को मैच के बाद ट्रोल कर दिया

IPL 2024: रोहित ने अमित की उम्र को लेकर उनका मजाक बनाया

टी20 क्रिकेट अपने उफान पर है. हर देश ने अपनी टी20 लीग शुरू कर दी है. लेकिन इन सबमें सबसे बड़ी लीग आईपीएल है. आईपीएल 2024 एक ऐसी लीग है जिसमें सीनियर के साथ युवा खिलाड़ी भी खेलते हैं. ऐसे में सीनियर और युवा खिलाड़ियों के बीच अक्सर जंग देखने को मिलती है. लखनऊ और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. लखनऊ के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है. लेकिन मैच के बाद लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा को रोहित शर्मा ट्रोल करते हुए दिखे.

 

लखनऊ ने शेयर किया वीडियो

 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और अमित मिश्रा को एक दूसरे से बात करते हुए देखा गया. इस दौरान दोनों उम्र को लेकर बात कर रहे थे. रोहित ने अमित मिश्रा को ट्रोल करते हुए कहा कि क्या 40? मेरे से तीन साल बड़े हो आप? इसके बाद भी रोहित शर्मा नहीं रुके और उन्होंने अमित मिश्रा से कहा कि जब आपने डेब्यू किया था तब मैं नैपी में था. उसी दौरान आप 20 साल के होंगे. इसपर मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि इसमें मेरी गलती है क्या.

 

 

 

अमित मिश्रा के रोहित ने लिए मजे

 

बता दें कि अमित मिश्रा और रोहित के बीच बीतचीत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मिश्रा ने साल 2003 में भारत के लिए डेब्यू किया था. 4 साल बाद रोहित शर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.  हरियाणा के लेग स्पिनर ने साल 2000 में डोमेस्टिक में एंट्री की थी. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मिश्रा 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 162 मैचों में कुल 174 शिकार किए हैं. उन्होंने पिछले साल लखनऊ के लिए 7 विकेट लिए थे. वो इस साल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी कमाल कर रहे हैं.

 

मंगलवार को हुए मुकाबले में अमित मिश्रा प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में बल्ले से रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्हें तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आउट किया. इसके बाद लखनऊ की टीम ने 145 रन के रन चेज को 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. बता दें कि लखनऊ की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान पर है. मुंबई की टीम ने 10 मैचों में 3 जीत हासिल की है. 
 

ये भी पढे़ं

केएल राहुल को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, पंत और सैमसन का कैसे हुआ सेलेक्शन, अगरकर ने बताई अंदर की बात
IPL से पहले ही शुरू हो चुकी थी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लानिंग, रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया- सिर्फ इन खिलाड़ियों पर थी नजर
विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल आते ही रोहित शर्मा की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने कहा- वो आईपीएल में...