बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन इसके बाद यानी की गुरुवार की शाम टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जब रोहित से टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आईपीएल 2024 से काफी पहले ही हमने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लानिंग शुरू कर दी थी.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 15 खिलाड़ियों को चुनने का प्लानिंग आईपीएल 2024 से पहले ही शुरू हो चुकी थी. आईपीएल में हर खिलाड़ी का प्रदर्शन हर दिन बदलता रहता है. कोई किसी दिन शतक ठोकता है. वहीं कोई किसी दिन विकेट लेता है. ऐसे में हमें किन खिलाड़ियों को चुनना है ये हमने पहले ही प्लान कर लिया था. 70 से 80 प्रतिशत टीम बन चुकी थी बस हमें कुछ खिलाड़ियों को चुनना था और इसलिए हमें आईपीएल का इंतजार था.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
15 जून तक टीम इंडिया खेलेगी ग्रुप मैच
रोहित शर्मा की टीम 5 से 15 जून के बीच ग्रुप ए के मैच खेलेगी और फिर इसके बाद 20 से 24 जून के बीच सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 26 और 27 जून को खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.
भारत का ग्रुप मैच का शेड्यूल
तारीख | मैच |
5 जून | भारत vs आयरलैंड |
9 जून | भारत vs पाकिस्तान |
12 जून | भारत vs अमेरिका |
15 जून | भारत vs कनाडा |
भारत का सुपर 8 मैचों का शेड्यूल
दिन | मैच |
20 जून | भारत vs न्यूजीलैंड |
22 जून | भारत vs श्रीलंका |
24 जून | भारत vs ऑस्ट्रेलिया |
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे दिमाग में पहले से ही प्लेइंग 11 थी. हम बस इसपर काम कर रहे थे. कई सारी तैयारी थी. आईपीएल के दौरान भी टीम को लेकर बात हो रही थी. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस फॉर्मेट में पहले से खेल रहे हैं. ऐसे में उनके लिए कुछ नया नहीं है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल खेलते आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं