Nepal Squad: नेपाल की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अनुभवी प्लेयर्स का जमावड़ा, छह छक्के और 9 गेंद में फिफ्टी उड़ाने वाला खिलाड़ी भी शामिल
Advertisement
Advertisement
रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेगा.
नेपाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप डी में है.
नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी. रोहित पौडेल के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. नेपाल दूसरी बार आईपीएल का हिस्सा बना है. टीम में अनुभवी चेहरों को तवज्जो दी गई है. चुने गए खिलाड़ियों को हाल ही में हुए एसीसी प्रीमियर कप और वेस्ट इंडीज ए टीम के खिलाफ चल रही सीरीज में प्रदर्शन के दम पर चुना गया है. नेपाल टीम में दीपेंद्र सिंह ऐरे, कुशल भुर्तल और आसिफ शेख जैसे सितारे शामिल हैं. दीपेंद्र हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कमाल एसीसी प्रीमियर कप में कतर के खिलाफ किया था. उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी है. यह रिकॉर्ड एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के सामने बनाया था.
नेपाल ने स्पिन बॉलिंग में ललित राजबंशी को चुना है. संदीप लामिछाने टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वे रेप के जुर्म में जेल में बंद हैं. नेपाल स्क्वॉड में उन सभी चेहरों को लिया गया है जो लंबे समय से उसके लिए खेल रहे हैं. इनमें शेख, अनिल कुमार साह, भुर्तल, कुशल मल्ला, राजबंशी, करण केसी, सोमपाल कामी जैसे नाम आते हैं.
नेपाल ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका के साथ
नेपाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप डी का हिस्सा है. वे साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेदरलैंड्स के साथ हैं. इस ग्रुप से नेपाल के अलावा साउथ अफ्रीका भी स्क्वॉड का ऐलान कर चुके हैं. उसका पहला मुकाबला 4 जून को डलास में नेदरलैंड्स के खिलाफ हैं.
नेपाल दूसरी बार खेल रहा टी20 वर्ल्ड कप
नेपाल इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा था. तब टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी. उस टीम में शामिल रहे सोमपाल कामी 10 साल बाद अब फिर से टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं.
नेपाल टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्तल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरे, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरे.
ये भी पढ़ें
Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
भारतीय क्रिकेटर T20 World Cup का टिकट मिलते ही रन बनाना भूले, 5 में से 4 नहीं जा सके दहाई पार, 2 के नाम गोल्डन डक
ऋतुराज गायकवाड़ को CSK की हार नहीं यह बात कर रही परेशान, पंजाब किंग्स से हारकर बोले- मुझ पर दबाव है
Advertisement