ऋतुराज गायकवाड़ को CSK की हार नहीं यह बात कर रही परेशान, पंजाब किंग्स से हारकर बोले- मुझ पर दबाव है

ऋतुराज गायकवाड़ को CSK की हार नहीं यह बात कर रही परेशान, पंजाब किंग्स से हारकर बोले- मुझ पर दबाव है
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हैं.

Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में 10 में से नौ टॉस हारे हैं.

गायकवाड़ की कप्तानी में टीम ने 10 में से पांच मैच अभी तक जीते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में एक बार फिर से पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. चेपॉक में खेले गए मैच में उसने पहले बैटिंग कर 162 रन बनाए लेकिन पंजाब ने 13 गेंद बाकी रहते ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब ने लगातार पांचवीं बार चेन्नई को हराया है. वह मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम है जिसने चेन्नई पर लगातार पांच जीत हासिल की है. लेकिन सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की लगातार हार के बजाए किसी और बात से काफी परेशान हैं. इसकी वजह से यह युवा खिलाड़ी दबाव में है. पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने इस बारे में खुलकर बात भी की.

 

गायकवाड़ आईपीएल 2024 में टीम की हार से ज्यादा टॉस नहीं जीत पाने की वजह से परेशान हैं. उनका कहना है कि वे काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन बात नहीं बन रही है. गायकवाड़ ने इस सीजन 10 में से केवल एक मैच में ही टॉस जीता है और नौ में गंवाए हैं. उन्होंने चेन्नई-पंजाब मैच के बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा,

 

मैंने काफी प्रैक्टिस की है. मैं प्रैक्टिस में टॉस जीत रहा हूं लेकिन मैच में नहीं जीत पा रहा. पता नहीं क्या किया जाए. सच कहूं तो मैं मैच के बजाए टॉस के समय काफी दबाव में रहता हूं.

 

गायकवाड़ ने इससे पहले टॉस के समय कहा था कि वे पहले बॉलिंग करना चाहते थे. लेकिन जिस तरह का उनका टॉस जीतने का रिकॉर्ड है उससे उनकी टीम के साथी बैटिंग के लिए तैयार रहते हैं. उन्हें पता है कि वह टॉस नहीं जीत पाएंगे.

 

गायकवाड़ बोले- धोनी ने दी है टॉस प्रैक्टिस की सलाह

 

गायकवाड़ ने इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि टॉस को लेकर उन्हें एमएस धोनी से भी सलाह मिली है. पूर्व कप्तान ने उन्हें डग आउट और ड्रेसिंग रूम में टॉस की प्रैक्टिस करने को कहा था क्योंकि टॉस को काबू नहीं किया जा सकता लेकिन उसे जीतना जरूरी होता है इसलिए प्रैक्टिस करो. 

 

गायकवाड़ आईपीएल 2024 से चेन्नई के कप्तान बने हैं. इससे पहले धोनी यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. चेन्नई ने इस सीजन 10 में से पांच मैच जीते और इतने ही हारे हैं. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर T20 World Cup का टिकट मिलते ही रन बनाना भूले, 5 में से 4 नहीं जा सके दहाई पार, 2 के नाम गोल्डन डक

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना
Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल