MI vs DC : 4,6,6,6,4,6...एक ओवर में रोमारियो ने ठोके 32 रन तो ड्रेसिंग रूम में हार्दिक पंड्या ने पकड़ा सिर, मुंबई के लिए पहली बार हुआ ऐसा, देखें Video

MI vs DC : 4,6,6,6,4,6...एक ओवर में रोमारियो ने ठोके 32 रन तो ड्रेसिंग रूम में हार्दिक पंड्या ने पकड़ा सिर, मुंबई के लिए पहली बार हुआ ऐसा, देखें Video
दिल्ली के सामने छक्का उड़ाते रोमारियो शेफर्ड और दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024 MI vs DC : रोमारियो शेफर्ड ने रचा इतिहास

IPL 2024 MI vs DC : 6 गेंद में 32 रन ठोककर रचा इतिहास

MI vs DC : दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और इशान किशन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने मिलकर पावरप्ले यानि 6 ओवरों में ही 75 रन जड़ डाले थे. लेकिन बीच के मिडिल ओवर्स में दिल्ली ने वापसी की तो अंत में मुंबई के लिए रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से बवाल काट दिया. रोमारियो ने पारी के आखिरी ओवर में चौके और छक्कों से बात करते हुए 32 रन ठोके और मुंबई के लिए ऐसा करने वाले अभी तक के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि रोमारियो की तूफानी बल्लेबाजी देखकर ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है. 


रोमारियो ने आखिरी ओवर में जमकर कूटे रन 


दरअसल, रोहित शर्मा (49) और इशान किशन (42) के आउट होने के बाद मिडिल ओवर्स में कप्तान हार्दिक पंड्या थोड़े धीमे पड़ गए थे. हार्दिक ने जहां 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. वहीं टिम डेविड ने लेकिन अंत में 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रन की नाबाद पारी खेली. मगर मुंबई के लिए आखिरी ओवर खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्खिया की पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर लगातार तीन छक्के जड़े इसके बाद फिर से चौका और आखिरी गेंद में छक्का लगा डाला. जिससे रोमारियो ने आखिरी 6 गेंदों में 32 रन उड़ाए और मुंबई के लिए आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले रोमारियो अब पहले बल्ल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने 28 रन मुंबई के लिए एक आईपीएल ओवर में बनाने वाले बेबी डिविलियर्स यानि डेवाल्ड ब्रेविस को पछाड़ डाला.

 

 


मुंबई ने बनाया 234 रन का विशाल स्कोर 


रोमारियो ने मुंबई के लिए अंत तक 10 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 39 रनों की 390 के स्ट्राइकरेट से तूफानी पारी खेली. जिससे मुंबई ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि रोमारियो ने आईपीएल इतिहास के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में छठवां स्थान हासिल कर लिया है. आईपीएल के एक ओवर में सबसे अधिक 37 रन क्रिस गेल ने साल 2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs DC : हार्दिक पंड्या को धीमी बैटिंग के लिए सोशल मीडिया में फैंस ने जमकर कोसा, कहा - पूरी तरह से फ्रॉड...

विराट कोहली को धीमी पारी के बाद भी सराहा तो दिग्गज कमेंटेटर ने सरेआम मांगी माफी, बोले- मेरे चुने गए शब्द…

RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...