RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...

RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...
फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली आरसीबी के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं.

Highlights:

आरसीबी को आईपीएल 2024 में पांच मैच में चौथी हार झेलनी पड़ी.

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने माना कि उनकी बैटिंग के दौरान पिच मुश्किल थी.

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन उसकी पांच मैचों में चौथी हार है. राजस्थान के खिलाफ शिकस्त के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उसके बल्लेबाज आखिरी ओवर्स में कम रन बना पाए. 190 रन अच्छा स्कोर था लेकिन 10-15 रन ज्यादा बन सकते थे. 

 

डुप्लेसी के इस बयान से विराट कोहली निशाने पर आ गए. उन्होंने पूरे 20 ओवर बैटिंग की थी और नाबाद 113 रन बनाए. उन्होंने 72 गेंद का सामना किया और 12 चौके व चार छक्के लगाए. इससे आरसीबी की टीम तीन विकेट पर 183 के स्कोर पर पहुंची. राजस्थान ने जॉस बटलर के 58 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी से पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लिश बल्लेबाज ने नौ चौके व चार छक्के लगाए.

 

RR vs RCB IPL 2024 Scorecard

 

डुप्लेसी ने कहा- 10-15 रन ज्यादा बना सकते थे

 

डुप्लेसी ने मैच के बाद हार के कारणों पर बात करते हुआ कहा कि जब उनकी टीम बैटिंग कर रही थी तब विकेट मुश्किल था. बाद में ओस के चलते खेलना आसान हो गया. डुप्लेसी ने कहा,

 

मुझे लगता है कि विराट के साथ बैटिंग करते हुए हमने जाना कि विकेट काफी मुश्किल है और नीचे रह रहा है. हमें लगा कि 190 अच्छा स्कोर होगा. मुझे लगा कि हम आखिरी ओवर्स में 10 या 15 रन ज्यादा बना सकते थे. टॉस जीतना एक तरह से अच्छा रहा. आपने देखा कि ओस के साथ खेलना काफी अच्छा रहा.

 

डुप्लेसी बोले- ओस ने आसान की राजस्थान की बैटिंग

 

आरसीबी के कप्तान ने कहा कि विराट ने अच्छी बैटिंग की. वह आखिरी ओवर्स में अच्छा खेला. उन्होंने कहा,

 

विराट पारी के आखिरी ओवर्स के दौरान काफी अच्छा खेला. विराट हो या ग्रीनी (कैमरन ग्रीन) या डीके (दिनेश कार्तिक) हम ज्यादा रन बना सकते थे. हमने कोशिश की लेकिन यह गेंद को हिट करना बहुत मुश्किल था. स्पिनर्स के सामने बहुत सी गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लग रही थी. मुझे लगता है कि पिच बहुत अच्छी हो गई थी. ओस से ऐसा होता है, यह विकेट का स्वभाव है.

 

राजस्थान ने लगातार चौथा मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली. वहीं आरसीबी चार मैच गंवाने से मुश्किल है. वह आठवें पायदान पर है.

 

ये भी पढ़ें

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती
RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...
IPL 2024 में मयंक यादव की पेस से दहशत में बल्लेबाज, डेविड मिलर बोले- उसके ओवर निकालो या...