RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...

RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...
राजस्थान के सामने शतक ठोकने के बाद बल्ला दिखाते विराट कोहली

Story Highlights:

RR vs RCB, Virat Kohli : विराट कोहली ने जड़ा दमदार शतक

RR vs RCB, Virat Kohli : कोहली ने शतक के बाद बताया प्लान

RR vs RCB, Virat Kohli : आईपीएल 2024 सीजन में सबसे पहले शतक ज़माने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बने. कोहली ने जयपुर के मैदान में चौके-छक्के बरसाते हुए राजस्थान के खिलाफ 72 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 113 रनों की पारी खेली. जिसके बाद सोशल मीडिया में जहां आरसीबी के फैंस जश्न मनाते नजर आए. वहीं कुछ फैंस ने इस पारी के दौरान विराट कोहली के 156.94 के स्ट्राइकरेट पर सवाल खड़े किए. लेकिन कोहली ने शतक जड़ने के बाद खुद अपने बल्लेबाजी प्लान को लेकर खुलासा कर डाला.


विराट कोहली ने क्या कहा ?


विराट कोहली ने आईपीएल करियर का आठवां शतक जमाया और अब वह आईपीएल में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इतना ही नहीं कोहली ने अपनी पारी के दौरान 7500 रन भी पूरे कर डाले.

इस तरह राजस्थान के सामने शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी प्लान के बारे में कहा,

 

मैं कभी पहले से कोई प्लान बनाकर नहीं आता हूं. मैं 10 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहा था ओर मैं खुद को ज्यादा अटैकिंग मोड में नहीं ले जा सकता. क्योंकि मैं गेंदबाज को सोचने देता हूं कि वह क्या कर रहा है. वह सभी चाहते हैं कि मैं कुछ ज्यादा अटैकिंग होकर खेलूं तो वह मेरा विकेट ले सकते हैं. ये सबकुछ बस अनुभव और मैच्योरिटी से आता है. मैं कंडीशन के साथ खेलता हूं और गेम को चलाए रखता हूं.

 

 

कोहली के शतक के बाद भी हारी आरसीबी 

 

वहीं विराट कोहली के धमाकेदार शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच में पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने बल्ले से बवाल काट डाला. बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 100 रनों की नाबाद पारी खेली और आईपीएल करियर छठवां शतक जमाया. जिससे राजस्थान की टीम ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रन बनाते हुए 5 गेंद पहले 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…

सनराइजर्स हैदराबाद को CSK को हराने के बाद तगड़ा झटका, IPL 2024 से सूरमा खिलाड़ी बाहर, BCCI को मिला मैसेज