सनराइजर्स हैदराबाद को CSK को हराने के बाद तगड़ा झटका, IPL 2024 से सूरमा खिलाड़ी बाहर, BCCI को मिला मैसेज

सनराइजर्स हैदराबाद को CSK को हराने के बाद तगड़ा झटका, IPL 2024 से सूरमा खिलाड़ी बाहर, BCCI को मिला मैसेज
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं.

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है.

सनराइजर्स हैदराबाद अभी चार में से दो मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 अच्छा जा रहा है लेकिन उसके लिए अब एक बुरी खबर है. टीम के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए. वे बाएं पैर की एड़ी में दर्द से जूझ रहे हैं. हसारंगा इस चोट की वजह से हैदराबाद का हिस्सा बन ही नहीं पाए थे. उन्हें इस फ्रेंचाइज ने 1.50 करोड़ रुपये में लिया है. हसारंगा के आईपीएल 2024 से बाहर होने की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को दी है. उसकी ओर से कहा गया कि वह इस सीजन उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हसारंगा के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि फ्रेंचाइज उनकी जगह भरने के लिए चेहरा तलाश रही है.

 

हसारंगा आखिरी बार श्रीलंका की ओर से बांग्लादेश दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज में खेले थे. इस दौरान भी उन्हें काफी दिक्कत हुई थी और वे इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे. इस सीरीज के बाद उन्होंने इलाज कराया लेकिन अभी तक राहत नहीं मिली. सनराइजर्स के कोच डेनियल वेटोरी ने कहा कि हसारंगा ने इंजरी को लेकर दुबई में एक्सपर्ट से बात की. माना जाता है कि यहां से सलाह मिलने के बाद ही वे आईपीएल 2024 से बाहर हुए हैं. श्रीलंका क्रिकेट जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इस वजह से उसका पूरा ध्यान समय पर हसारंगा को फिट करने पर हैं. वे पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम के कप्तान भी संभाल रहे हैं. 

 

हैदराबाद के पास स्पिनर्स की कमी

 

हसारंगा का नहीं आना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका रहेगा. उसके पास अभी केवल मयंक मार्कंडे के रूप में एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर है. हालांकि ऑलराउंडर्स में वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद जैसे नाम हैं जो स्पिन बॉलिंग करते हैं.

 

हसारंगा का आईपीएल करियर कैसा रहा

 

हसारंगा हैदराबाद का हिस्सा बनने से पहले पिछले दो सीजन में आरसीबी के साथ थे. यहां उन्हें 10.75 करोड़ रुपये मिलते थे. आईपीएल 2022 उनके लिए काफी अच्छा रहा था. तब उन्होंने 7.54 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए. इससे आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन आईपीएल 2023 उनके लिए फीका रहा. वे आठ मैच में 8.9 की इकॉनमी से केवल नौ विकेट ले सके.

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के बारे में ऐसा क्या कह दिया था, जिसने आग में घी डालने का काम किया, देखिए Video
ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने को खतरा बना ये खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने बताया नाम और वजह
हार्दिक पंड्या से फैंस के घटिया व्यवहार करने पर उनके समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कहा - फ्रेंचाइजी ने उसे कप्तान...