'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती
राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद विराट कोहली (फोटो क्रेडिट - आईपीएल वेबसाइट)

Highlights:

Virat Kohli Century : विराट कोहली ने ठोका दमदार शतक

Virat Kohli Century : राजस्थान के सामने कोहली ने 72 गेंद में बनाए 113 रन

Virat Kohli Century : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 सीजन का पहला शतक जमाया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मजबूत दावा पेश किया है. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारत के चयनकर्ता अजीत अगरकर को चुनौती देते हुए विस्फोटक बयान दे डाला है.

 

विराट कोहली ने ठोका आईपीएल में दमदार शतक 


विराट कोहली ने राजस्थान के सामने 72 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 113 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान कोहली ने आईपीएल करियर का आठवां शतक जड़ा और ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन विराट कोहली के धीमें स्ट्राइकरेट के चलते उनको टी20 वर्ल्ड कप में ले जाने पर कई दिग्गज सवाल भी खड़े कर रहे हैं. जिस पर माइकल वॉन ने अजीत अगरकर को चुनती दे डाली.

 

माइकल वॉन ने अजीत अगरकर को क्या कहा ?


क्रिकबज से बातचीत में माइकल वॉन ने कहा,

 

मैं अजीत अगरकर से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें लगता है कि विराट कोहली और केएल जैसे बल्लेबाजों के बिना वह टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं तो उन्हें बिना डरे और बहादुर बनकर सामने आना चाहिए और साहसिक फैसला लेना चाहिए. अगरकर को बड़े नाम होने के चलते दबाव में नहीं आना चाहिए क्योंकि इन दोनों ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.


माइकल वॉन ने आगे कहा,

 

अगरकर को लगता है तो वह नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं और उन पर पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप हारने का बोझ भी नहीं होगा. अगरकर के माइंड में मेरे विचार से 30 नाम होंगे और इसमें कई खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.

 

 

विराट कोहली ने क्या कहा ?

 

वहीं विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल करियर में जहां उनके नाम 7500 से अधिक रन हो चुके हैं. जबकि भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 117 मैचों में 4037 रन बना चुके हैं. कोहली से आईपीएल 2024 सीजन के बीच में जब टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है तो मतलब कि मुझमें काफी क्रिकेट बाकी है. टी20 वर्ल्ड कप को प्रमोट करने के लिए कोहली के नाम का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे माना जा रहा है कि कोहली भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli ने ठोका 8वां आईपीएल शतक, बरसाए रिकॉर्ड, दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पछाड़ा, 7500 रन भी पूरे

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…

सनराइजर्स हैदराबाद को CSK को हराने के बाद तगड़ा झटका, IPL 2024 से सूरमा खिलाड़ी बाहर, BCCI को मिला मैसेज