Virat Kohli ने ठोका 8वां आईपीएल शतक, बरसाए रिकॉर्ड, दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पछाड़ा, 7500 रन भी पूरे

Virat Kohli ने ठोका 8वां आईपीएल शतक, बरसाए रिकॉर्ड, दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पछाड़ा, 7500 रन भी पूरे
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का पहला शतक लगाया.

Highlights:

विराट कोहली के नाम टी20 फॉर्मेट में नौ शतक हो गए.

विराट कोहली आईपीएल 2024 के पहले शतकवीर हैं.

Virat Kohli IPL 2024 Century: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का पहला शतक ठोक दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. वे 72 गेंद में 12 चौकों व चार छक्कों से 113 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली ने 8वीं बार आईपीएल में शतक लगाया. वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. साथ ही यह टी20 में उनका नौवां शतक है. वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ा जिन्होंने आठ-आठ शतक लगाए. सबसे ऊपर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 22 शतक लगा रखे हैं.

 

RR vs RCB IPL 2024 Scorecard

 

 

कोहली के आईपीएल में 7500 से ज्यादा रन

 

कोहली आईपीएल 2024 में भी रन बनाने में सबसे ऊपर चल रहे हैं. वे पांच पारियों में 105 की औसत से 316 रन बना चुके हैं. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने आईपीएल करियर में 7500 रनों का आंकड़ा भी पार किया. उनके नाम अब 242 मैचों में 7579 रन हैं. ये रन 38.27 की औसत और 130.62 की स्ट्राइक रेट से आए हैं. उनके नाम आईपीएल में आठ शतक और 52 अर्धशतक है. नाबाद 113 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. कोहली ने पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया है. इस मुकाबले से पहले जयपुर में उनके नाम अर्धशतक तक नहीं था. 

 

आईपीएल में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचशतक
विराट कोहली2428
क्रिस गेल1426
जॉस बटलर1005
केएल राहुल1214
शेन वॉटसन1454
डेविड वॉर्नर1804

 

 

T20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचशतक
क्रिस गेल46322
बाबर आजम29011
विराट कोहली3809
माइकल क्लिंगर2068
डेविड वॉर्नर3748

आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक

 

कोहली ने इस शतक के जरिए एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने 67 गेंद में 100 रन पूरे किए जो आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे धीमी शतक है. कोहली के अलावा मनीष पांडे ने भी इतनी ही गेंद में शतक बना रखा दो 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आया था. बाकी बल्लेबाजों में जॉस बटलर, सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर ने 66 गेंद में शतक लगा रखे हैं. वहीं कोहली ने अपने टी20 करियर की सबसे लंबी टी20 पारी खेली. उन्होंने पहली बार 64 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है.

 

ये भी पढ़ें

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन...

सनराइजर्स हैदराबाद को CSK को हराने के बाद तगड़ा झटका, IPL 2024 से सूरमा खिलाड़ी बाहर, BCCI को मिला मैसेज
पिता ने ग्राउंड्समैन का किया काम, बेटे ने 13 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, जानें विराट कोहली वाली RCB से डेब्यू करने वाले कौन है सौरव चौहान?