RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बारिश के चलते इतने बजे शुरू होगा मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बारिश के चलते इतने बजे शुरू होगा मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मैच के दौरान थम्ब्स दिखाते संजू सैमसन, गेंदबाज के साथ जश्न मनाते शुभमन गिल

Story Highlights:

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है

RR vs GT: गुजरात टाइटंस की टीम को लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है

टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही राजस्थान रॉयल्स की टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. टीम को अब तक कोई भी टीम मात नहीं दे पाई है. ऐसे में टीम की टक्कर अब अपने घरेलू मैदान यानी की सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होनी है जिसमें शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम के लिए ये जीत बेहद जरूरी है क्योंकि टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार मिल चुकी है. बता दें कि बारिश के चलते टॉस में देरी हुई और 7 बजे होने वाला टॉस 7 बजकर 25 मिनट पर हुआ. वहीं 7:40 पर खेल शुरू होगा. गुजरात की टीम ने दो बदलाव किए हैं. केन विलियमसन बाहर हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड की एंट्री हुई है. वहीं अभिनव मनोहर की भी एंट्री हुई है और बेलूर रवि शरत बाहर हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. कुलीदप सेन की एंट्री हुई है और नांद्रे बर्गर बाहर हैं.

 

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में बेहद मजबूत नजर आ रही है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हर समय अलग अलग खिलाड़ियों ने टीम का साथ दिया है. लेकिन फिलहाल टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल हैं. यशस्वी जायसवाल अब तक फ्लॉप रहे हैं. जायसवाल के बल्ले से पिछले 4 मैचों में सिर्फ 39 रन ही निकले हैं.

 

हेड टू हेड


आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन पांच मैचों मे गुजरात ने बढ़त बनाते हुए 4 में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान सिर्फ एक मैच ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि टेबल टॉपर गुजरात को हरा पाती है या फिर गुजरात एक बार फिर राजस्थान पर हावी रहती है.  पिछले सीज़न राजस्थान और गुजरात के बीच दो भिड़ंत हुई थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 में जीत दर्ज की थी.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

 

गुजरात टाइटंस:  शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 में खेल रहे 250 क्रिकेटरों में से सिर्फ इस एक खिलाड़ी के लिए चिंता में पड़ा BCCI और पूरा देश, अचानक बढ़ी सबकी धड़कनें

IPL: विराट कोहली के साथ RCB के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिताब जीतने वाले क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया

MI vs RCB IPL 2024: हार्दिक पंड्या vs विराट कोहली की टक्‍कर, जानें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का Head to Head Record और LIVE streaming की डिटेल्‍स