आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में है जो राजस्थान का दूसरा होम ग्राउंड है. इसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. केकेआर की टीम में एक बदलाव हुआ है. अनुकूल रॉय को खेलने का मौका मिलेगा. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने भी एक बदलाव किया है. नांद्रे बर्गर को खेलने का मौका मिलेगा.
यह मैच बारिश के चलते सात-सात ओवर का हो रहा है. इसमें कोई टाइम आउट नहीं होगा. चार ओवर बॉलिंग कर सकते हैं. इसके तहत तीन गेंदबाज दो-दो ओवर फेंक सकते हैं जबकि एक बॉलर एक ओवर करा पाएगा.
राजस्थान और कोलकाता दोनों आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. लेकिन राजस्थान पिछले चार मैच लगातार गंवा चुका है इससे उसके टॉप-2 में रहने पर संकट खड़ा हो गया है. उसे दूसरे पायदान पर रहने के लिए आखिरी मैच में केकेआर को हराना ही होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हराकर दूसरे स्थान पर जगह बना ली.
RR vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान और कोलकाता के बीच आईपीएल में 29 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों को 14-14 मैचों में जीत मिली है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. आईपीएल 2024 में जब दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टकराई थी तब राजस्थान ने दो विकेट से जीत हासिल की थी. जॉस बटलर ने तब नाबाद 107 रन की पारी खेलते हुए टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रॉवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर.
इंपैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, केशव महाराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, डोनोवान फरेरा.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय.
इंपैक्ट प्लेयर्स: वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफॉर्ड.
ये भी पढ़ें