IPL 2024, RR vs LSG Toss Update : आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने है. टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बैटिंग का फैसला लिया. वहीं इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेब्यू कैप दी. पडिक्कल इस सीजन लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लखनऊ ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर
राजस्थान का पलड़ा भारी
इससे पहले दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में कुल तीन बार टकराई थी, जहां 2 बार राजस्थान रॉयल्स ने तो एक बार लखनऊ ने जीत हासिल की. इस मुकाबले में केएल राहुल पर भी हर किसी की नजरें होगी. जो चोट से वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी जांघ की चोट ने उन्हें फिर से परेशान करना शुरू कर दिया था, जिस वजह से वो सीरीज के आखिरी चार टेस्ट से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें :-