RR vs MI : 'हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो', मुंबई इंडियंस की हार के बाद जयपुर में जमकर हुई नारेबाजी, हिटमैंन ने फैंस के सामने...देखें Video

RR vs MI : 'हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो', मुंबई इंडियंस की हार के बाद जयपुर में जमकर हुई नारेबाजी, हिटमैंन ने फैंस के सामने...देखें Video
आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

RR vs MI : राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से बुरी तरह हराया

RR vs MI : रोहित शर्मा को लेकर जमकर हुई नारेबाजी

RR vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में सोमवार शाम यानि 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के घरेलू जयपुर के मैदान में मुंबई इंडियंस की बुरी तरह हार मिली. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा के फैंस जहां मैदान के अंदर जमकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. वहीं मुंबई की टीम को जब राजस्थान के सामने बुरी तरह 9 विकेट से हार मिली तो फैंस ने टीम बस के सामने जमकर नारे लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.

रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल 


दरअसल, राजस्थान के सामने हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम जब जयपुर के मैदान से बाहर निकलती तो उसकी बस में रोहित शर्मा बैठे हुए थे. रोहित शर्मा को देखते ही फैंस ने जोर-जोर से नारे लगाने शुरू किए कि हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो...इस तरह की नारे बाजी सुनकर रोहित शर्मा खुद को रोक नहीं सके और वह बस के अंदर से मुस्कुराते नजर आए. रोहित का यही रिएक्शन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs MI: हार्दिक पंड्या करारी हार के बाद हुए मुंबई के खिलाड़ियों पर बरसे, बोले- समस्या को हमने…

'इंटरनेशनल में 12 खिलाड़ी नहीं है तो IPL में क्यों?', अक्षर पटेल-मुकेश कुमार और डेविड वॉर्नर का इंपेक्ट प्लेयर नियम पर फूटा गुस्सा
'विराट कोहली 40 गेंद में ठोक सकते हैं सैकड़ा, रोहित शर्मा के साथ बनाओ ओपनर', क्रिकेट के दादा ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले की भविष्यवाणी