'विराट कोहली 40 गेंद में ठोक सकते हैं सैकड़ा, रोहित शर्मा के साथ बनाओ ओपनर', क्रिकेट के 'दादा' ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले की भविष्यवाणी

'विराट कोहली 40 गेंद में ठोक सकते हैं सैकड़ा, रोहित शर्मा के साथ बनाओ ओपनर', क्रिकेट के 'दादा' ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले की भविष्यवाणी
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के सीनियर बल्लेबाज हैं.

Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने आईपीएल 2024 में शतक लगाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द ही भारतीय टीम का सेलेक्शन होना है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली 40 गेंद में 100 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ बैटिंग की शुरुआत करनी चाहिए. कोहली ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंद में सैकड़ा लगाया था लेकिन स्ट्राइक रेट के चलते आलोचना झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने इसी टूर्नामेंट में 39 गेंद में शतक उड़ाया था. गांगुली ने कहा, 'विराट कोहली भी 40 गेंद में शतक ठोक सकते हैं. जैसा कि मैंने शुरुआत में कहा भारत के पास प्रतिभा है आपको बस जाकर शॉट लगाने हैं. बड़े शॉट लगाने का माइंडसेट होना चाहिए और फिर हम देखेंगे कि पांच-छह ओवर के बाद क्या होगा.'

 

गांगुली ने कहा कि वे चाहते हैं कि सेलेक्शन कमेटी, कोच राहुल द्रविड़ और रोहित मिलकर टीम के हित में फैसला करें लेकिन वे चाहेंगे कि रोहित और कोहली को ओपनिंग करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछते हैं और यह मेरा निजी विचार है और मैं नहीं कह रहा कि सेलेक्टर्स को ऐसा ही करना चाहिए क्योंकि आखिरकार यह उनका फैसला होगा. रोहित और विराट को ओपन करना चाहिए.'

 

गांगुली ने की जायसवाल की पैरवी

 

यशस्वी जायसवाल ने ओपनर के तौर पर खुद को साबित किया था. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे. लेकिन आईपीएल 2024 में उनका बल्ला खामोश रहा था. ऐसे में उनका दावा कमजोर हुआ था. गांगुली ने इस बल्लेबाज के बारे में कहा कि उनके हिसाब से यशस्वी ज्यादा पीछे नहीं हैं. वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं.

 

गांगुली बोले- एक IPL सीजन से न हो सेलेक्शन

 

गांगुली ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन एक आईपीएल सीजन के हिसाब से नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा,

 

आपको हरेक परफॉर्मेंस को देखना चाहिए. एक अच्छी टीम में अनुभवी और युवाओं का संतुलन होता है. भारत में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि क्योंकि उन्होंने काफी मैच खेले लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर कह रहा. यह अविश्वसनीय है. इसलिए इस नजरिए से नौजवानों और अनुभव का मिश्रण रहना चाहिए. मुझे भरोसा है कि सेलेक्टर्स केवल एक आईपीएल नहीं बल्कि एक पूरी अवधि को देखेंगे. जैसे शिवम दुबे हैं, उन्होंने पिछले साल भी ऐसा किया था. आपने उसे वहां मौका दिया और उसने वहां पर भी कमाल किया. इसलिए ऋषभ पंत, दुबे, सूर्या ने लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाया है.

 

ये भी पढे़ं

विराट कोहली से 10-15 मिनट की बात ने बदल दी रियान पराग की IPL में किस्मत, बोले- मेरा बुरा दौर...

KKR के बल्लेबाज ने RCB का उड़ाया मजाक, ठहाके लगाते हुए कहा- 'ये तो सबसे खतरनाक टीम है'

विराट कोहली के विकेट का जिक्र कर KKR के खिलाड़ी ने जीत के बाद RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- शायद बच गए...