करिश्माई प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मई को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की गाड़ी पिछले 4 मैचों में पटरी से उतर गई है, तो फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर सनसनी मचा दी. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर दूसरे क्वालिफायर के लिए अपनी टिकट पक्की करना चाहेगी. हारने वाली टीम आईपीएल से सीधे बाहर हो जाएगी.
RR vs RCB का इस सीजन सफर
आरसीबी की टीम लीग स्टेज के दौरान पहले 8 मैचों में 7 मैच हारकर पॉइंट टेबल में 10वें स्थान पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए उसने लगातार 6 मैच जीतकर 14 अंकों और बेहतर नेट रन रेट की बदौलत अंतिम 4 में अपनी जगह बनाई. दूसरी ओर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करने वाली राजस्थान ने दूसरे हाफ में लय खो दी और लगातार 4 मैच हार गई. राजस्थान ने इस सीजन 14 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हासिल किए. राजस्थान का आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
RR vs RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओवरऑल कुल 31 मुकाबलें खेले गए हैं. इसमें बेंगलुरु ने दबदबा कायम करते हुए 17 मैच जीते हैं तो राजस्थान ने 13 मैच अपने नाम किए हैं. 3 मैचों का नतीजा नहीं निकला.
पिच रिपोर्ट: अहमदाबाद के स्टेडियम में अभी तक खेले गए 34 मैचों में औसत स्कोर 170 से अधिक रहा है और सर्वाधिक स्कोर 233 रनों का रहा. पिच की बात करें तो तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा मदद मिलती है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए पिछले मैच में राजस्थान ने बाजी मारी थी. राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में 6 विकेटों से जीत दर्ज की थी.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवान फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच मैच 22 मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के मैच का टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-